कोड़िया में हुआ सेना के शहीद जवान उमेश कुमार साहू का अंतिम संस्कार….. विधायक, पूर्व मंत्री, कलेक्टर, पुलिस कप्तान सहित पहुंचे जिला व पुलिस के आला अधिकारी…

IMG-20241021-WA0589.jpg


दुर्ग  21 अक्टूबर 2024:- भारतीय सेना में महार रेजीमेंट के शहीद लांस हवलदार उमेश कुमार साहू का आज सैनिक सम्मान के साथ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के गृहग्राम कोड़िया में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

जवान उमेश कुमार साहू लेह-लद्दाख के बर्फीली पहाड़ी क्षेत्र पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते 19 अक्टूबर को शहीद हो गए। इनका पार्थिव शरीर ग्राम कोड़िया लाया गया एवं सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अंतिम यात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा और श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। सेना के जवानों और क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने शहीद जवान को अपनी श्रद्धांजलि दी।


जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के ग्रुप कैप्टन प्रवीण कुमार ढोबले ने बताया कि उमेश कुमार साहू लेह लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहें थे और विपरीत मौसम की चपेट में आने की वजह से उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि उमेश के घर में अस्वस्थ एवं आश्रित पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं जिनकी जिम्मेदारी शहीद उमेश ही निभा रहे थे।


उमेश कुमार साहू ने 2009 में आर्मी की ड्यूटी जॉइन की थी। ट्रेनिंग के पश्चात जम्मू के अनंतनाग, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश व मेघालय मे आदि जगहों पर अपनी ड्यूटी दी।


scroll to top