भिलाईनगर 04 सितंबर 2024:-:। रुआबांधा बस्ती में अवैध रुप से गांजा बेचते हुए एक युवक को भिलाईनगर पुलिस ने पकड़ा है। उसके कब्जे से 20 हजार रुपए का गांजा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जय प्रकाश उर्फ टोपू निर्मलकर के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि जय प्रकाश उर्फ टोपू निर्मलकर नामक व्यक्ति रुआबांधा बस्ती में अवैध रुप से गांजा एक छोटे सफेद बोरी में बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस शीतला तालाब के पास गार्डन गेट के पास चेक पोष्ट रुआबांधा बस्ती पहुंचकर घेराबंदी कर युवक को पकड़कर पूछताछ किया। उसके कब्जे से 2.030 गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजे की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है।
पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत उमदा रोड में दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं साथ में बैठा युवक घायल है,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि मिनी माता चौक के खुर्सीपार निवासी मित्तू सांगा अपने दोस्त के साथ उमदा रोड से भिलाई तीन की तरफ से आ रहा था। उसके साथ दूसरी बाइक में उसके रिश्तेदार थे। इस दौरान अचानक मित्तू की बाइक उसके रिश्तेदार की बाइक से टकरा गई। सभी लोग रोड में जा गिए। हादसे में मित्तू और पीछे बैठे उसके दोस्त को चोट आई। साथ चल रहे रिश्तेदारों ने तुरंत 112 को फोन कर बुलाया। गंभीर चोट आने से मित्तू और उसके दोस्त तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मित्तू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुरानी भिलाई पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
अमेजन कोरियर ऑफिस में ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
त्रिनयन सीसीटीवी ऐप से संदिग्धकार का पीछा कर पकड़ा
जेवरा सिरसा दुर्ग में अमेजन कोरियर सर्विस पार्सल आॅफिस में चोरी करने वाले दो चोर पकडे गए। पुलिस ने त्रिनयन सीसीटीवी ऐप के माध्यम से संदिग्ध काले रंग की कार का पीछा कर बालाघाट के दो आरोपियों तक पुलिस पहुंची।
सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने पत्रवार्ता में बताया कि अर्पित बरनवाल निवासी कर्मचारी नगर सिकोला भाठा, करहीडीह जेवरा सिरसा दुर्ग स्थित अमेजन कोरियर सर्विस पार्सल आॅफिस में मैनेजर पद पर काम करता है। उन्होंने चौकी जेवरा सिरसा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 अगस्त को अमेजन कोरियर सर्विस पार्सल आॅफिस का कर्मचारी लव देवागंन फोन पर बताया कि आॅफिस के शटर का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखी आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था जिसमें रखी नगदी रकम चोरी हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331, 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम व चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में टीम गठित की।रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों का त्रिनयन ऐप के माध्यम से फूटेज खंगाला। घटना स्थल पर एक संदिग्ध काले रंग की हुंडई एसेंट कार दिखा। जिसके आधार पर सीसीटीवी के माध्यम से लगातार कार का पीछा किया गया। इससे संदिग्ध कार का नंबर स्पष्ट हुआ। कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया गया। वाहन मालिक से पूछताछ पर 23 अगस्त को उनके परीचित बालाघाट (म.प्र.) निवासी सुनील कावडे (35 वर्ष ) ने कार का इस्तेमाल करना पता चला। जिसें टीम ने आरोपी के निवास स्थान जागपुर थाना भरवेली जिला बालाघाट (म.प्र.) व संतोष लिल्हारे (46वर्ष) निवासी बालाघाट में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर बालाघाट से भिलाई अपने परिचित के घर आना बताया।आरोपियों के कब्जे से 98 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग की हुंडई एसेंट कार जब्त किया है।