मालवाहक वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

03 आरोपी एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक सहित कुल 04 गिरफ्तार

नैशनल हाईवे पर खड़ी हैवी वाहनों से रात में करते थे डीजल चोरी
थाना मंदिर हसौद पुलिस की कार्यवाही
रायपुर 01 सितंबर 2025:- वेदप्रकाश साहू ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालाजी कालोनी मंदिर हसौद रायपुर में रहता है तथा मां नर्मदा ट्रांसपोर्ट में मुंशी काम करता है। 25.08.2025 को चालक ने बताया कि ग्राम दरबा से मुर्गी दाना लेकर भिलाई जाने के लिए निकला था रात होने पर 26.08.2025 के रात्रि 12.30 बजे वाहन को ग्राम छतौना शबीर टायर दुकान के सामने खडी किया था तथा सुबह करीबन 04.00 बजे चालक जाकर देखा तो वाहन के डीजल टंकी मे लगा ताला टूटा हुआ था,।
गाड़ी में जीपीआरएस लगा हुआ है, चेक करने पर गाडी मे 158 लीटर डीजल था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में डीजल टंकी का ताला तोडकर 157 लीटर डीजल को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 381/25 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी तथा चालक से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पाल लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन के दौरान टीम के सदस्यों को 01 चारपहिया वाहन में व्यक्तियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना पाया गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कबीर नगर निवासी राजाराम फुलेरिया कि पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त डीजल चोरी की घटना को अपने अन्य 03 साथी रोहित फुलेरिया, अर्जुन कुमार तथा 01 बालक जो विधि के साथ संघर्षत है के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी रोहित फुलेरिया, अर्जुन कुमार तथा विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। जिस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन क्रमांक एम पी/9/सी के/0601, 01 डिब्बा 15 लिटर डीजल, बिक्री रकम तथा 01 लोहे का रॉड जुमला कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) राजाराम फुलेरिया पिता गंगाराम 41 साल निवासी एकता कॉलोनी थाना कबीर नगर रायपुर।
(2) रोहित फुलेरिया पिता जीवन लाल 25 साल दोनों निवासी ग्राम दुपाड़ा थाना लालगाठी जिला शाजापुर(म.प्र.) हाल पता एकता कॉलोनी सोंनडोंगरी थाना कबीर नगर जिला रायपुर।
(3) अर्जुन कुमार पिता देवीलाल परिहार 27 साल निवासी ग्राम नेनावद थाना तराना जिला उज्जैन (म.प्र.) हाल पता एकता कॉलोनी सोनडोंगरी थाना कबीर नगर जिला रायपुर।
04. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।