ये कोई प्रत्याशी नही लेकिन प्रत्याशी से ज्यादा डिमांड,…..
विभाष ने प्रकाश नायक के पक्ष में संभाला मोर्चा….पढ़िये पूरी खबर

IMG_20231115_163818.jpg

रायगढ़ 15 नवंबर 2023:- विधानसभा चुनाव की तिथि बहुत ही करीब है ऐसे में रायगढ़ विधानसभा सीट बहुत ही रोचक मोड़ पर आ गया है यहां किसी की भी जीत और हार हो सकती है लेकिन इन सबमे एक चेहरा ऐसा भी है जिसकी मजबूती सरकार किसी की भी हो विधायक कोई भी हो उसे कोई फर्क नही पड़ता ऐसा नेता है विभाष सिंह ठाकुर।


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में नेताओ के द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। पार्टी के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जनसंपर्क करके अपने पक्ष में वोट मांगने जनता के बीच पहुंच रहे हैं। परंतु इन सब के बीच मंगलवार की शाम पुसौर ब्लाक कुछ गांव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस क्षेत्र में उस नेता की लोकप्रियता कितनी है।

रायगढ़ जिले में फायर ब्रांड के नाम से मशहूर कांग्रेसी नेता विभाष सिंह ठाकुर मंगलवार की शाम जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक के पक्ष में जनसंपर्क करने पुसौर अंचल के लंकपाली और कोतासुरा में पहुंचे, सर्वप्रथम गांव के ग्रामीणों ने अपने चहेते नेता का जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं ने जहां जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे से गांव को गुंजायमान किया वही विभाष सिंह ने भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी से निर्वहन करते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर प्रकाश नायक को पंजा छाप में बटन दबाकर वोट डालने की अपील की गई।

इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ विभाष सिंह ठाकुर को पूरे गांव का भ्रमण भी कराया गया तो वहीं लंबे समय बाद विभाष को अपने बीच पाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया गया वही महिलाओं ने आरती उतार कर विभाष का ऐतिहासिक स्वागत किया।

आखिर क्यों लोगो के दिलो में बसते है विभाष
दिन हो या रात हर समय लोगो के लिए सहज उपलब्ध होने वाले नेता है । विभाष यूं ही नही डिमांड है इनकी,सिर्फ रायगढ़ ही नही बल्कि कई विधानसभा में अच्छी खासी पकड़ के लिए मजबूत माने जाते है जहां जाते है छा जाते है ,राजनीति से इतर है समाजसेवा और लोगो के नब्ज पकड़ने की गजब कला के सभी शानी भी है इनके, यही वजह है कि कोई एक विधानसभा नही बल्कि पूरे जिले के लोगों में विभाष के प्रति एक अलग ही दीवानगी हमेशा देखी जाती है।


scroll to top