सूरजपुर दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी बलरामपुर से गिरफ्तार, पुलिस पर फेंका था खौलता हुआ तेल….

IMG-20241015-WA1400.jpg

सूरजपुर 16 अक्टूबर 2024:-   के सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की हत्या मामले में आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर को सूचना मिलने के बाद साइबर सेल को एक्टिव किया गया और जगह-जगह पर नाके लगाए गए।

अंबिकापुर जाने वाली बस में सवार था आरोपी-रांची से अंबिकापुर जाने वाली एक बस में आरोपी सवार था। बलरामपुर पुलिस और साइबर टीम की तत्परता से बलरामपुर एसपी ऑफिस के बाहर बस को रुकवा कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी वैभव बैंकर की कुशल नेतृत्व में पुलिस ने सूरजपुर के दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू को धर दबोचा है।

आपको बता दें, इससे पूर्व भी कुलदीप साहू कई आपराधिक मामलों में आरोपी था और फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपी कुलदीप साहू को सूरजपुर पुलिस को सौंपा गया है

क्या है दोहरे हत्याकांड का पूरा मामला, जानिए-सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख नगर के रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में रविवार की रात प्रथम मंजिल पर पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह दोनों का शव सूरजपुर नगर से करीब 4 किमी दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत के नालीनूमा गड्ढे में पड़ा मिला। पत्नी का शव सड़क के इस किनारे गड्ढे में जबकि बेटी का शव सडक़ के दूसरी ओर गड्ढे में अर्धनग्न अवस्था में मिला। बदमाशों ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी थी।

जान बचाकर भागे थे एसडीएम- घटना के बाद सूरजपुर में आक्रोशित लोगों ने बवाल मचा दिया था। लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गए थे। वे आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे थे। वहीं आरोपी के घर पर आग लगी दी। कई जगह पुरानी गाड़ियों और कबाड़ में भी आग लगा दिया था। जब शहर के एसडीएम लोगों को समझाने पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने उन्हें भी दौड़ा दिया था। वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे थे।


scroll to top