00 फैसलों से पीड़ित पक्षों में जांगी उम्मीद
00 काउंसिल में आए 29 प्रकरण, शेष प्रकरणों
की सुनवाई अगली बैठकों में
भिलाई नगर 3 जून 2023। छत्तीसगढ़ एमएसएमई फेसिलिटेशन काउंसिल की बैठक 29 मई को उद्योग संचालनालय, उद्योग भवन,तेलीबांध,रिंगरोड,रायपुर में हुई। इस बैठक में कुल 29 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। वकीलों द्वारा बहस एवं दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह व समझाइश के आधार पर आज कुल 7 प्रकरणों का फैसला हुआ जो पीड़ितों के पक्ष में आया। इन फैसलों से पीड़ित पक्षों में काफी हर्ष है और उन्हें उम्मीद जगी है।शेष प्रकरणों की सुनवाई अगली बैठकों 14 जून एवं 14 जुलाई को होगी।
फेसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य के. के. झा ने बताया कि सुनवाई के पश्चात काउंसिल में जिस तेजी से सुनवाई हो रही है और प्रकरणों का निपटारा हो रहा है पीड़ित पक्षों में इस बैठक को लेकर रुझान बढ़ रहा है। फैसलों से पीड़ित उद्यमी राहत की सांस ले रहे हैं। भविष्य में भी भुगतान को लेकर यदि प्रदेश के एमएसएमई का कोई उद्यमी पीड़ित होता है तथा उसे कोई समस्या आती है तो वह इस फोरम में अपील कर अपनी बात रख सकता है।
एमएसएमई फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक में सदस्य के रूप में अरविंद गर्ग एवं के.के.झा, एसबीआई जोनल ऑफिस के चीफ मैनेजर विजय कावरकर ने भाग लिया। वहीं शासन की तरफ से उद्योग विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डी एस धुर्वा, राकेश चौरसिया एवं प्रेरणा अग्रवाल ने भाग लिया।