भिलाई नगर 24 जुलाई 2023 :- अवैध कारोबार की वसूली के लिए लगातार प्रार्थी को कर रहे थे भयभीत आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस बरामद एन्टी काईम सायबर युनिट एवं थाना भिलाई नगर की संयुक्त कार्यवाही
पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 22.07.2023 को थाना भिलाई नगर में प्रार्थी सरकार टंडन पिता स्व. गरीबा टण्डन, उम्र 33 वर्ष, निवासी सेक्टर 7 सड़क नं. 21/ए. क्वा.नं. 2/ ए भिलाई नगर, द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18.07.23 को बलजीत सेठिया उसका साला दब्बी जबरदस्ती प्रार्थी को अपने काले रंग की बलेनो कार क्रमांक CG07-CM-8628 बैठा कर सुपेला की ओर ले जाकर कार के अंदर धमकाते हुये बलजीत सेठिया द्वारा काले रंग के लोहे का पिस्टल निकाल कर मेरे कनपटी में टिका कर अपने अवैध व्यवसाय के लिए 05 लाख रूपये की मांग करने लगा
, पैसा नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दिया दूसरे दिन दिनांक 19.07.2023 को सुबह फिर से बलजीत सेठिया, चब्बी के साथ आया और फिर पिस्टल कनपटी पर टिका कर धमकाया कि अगर पैसा नहीं दिया तो तुझे जान से मार दूंगा जिससे डरकर प्रार्थी के द्वारा बलजीत सेठिया को UPI के माध्यम से दिनांक 19.07.23 के रात्रि 07:20 बजे 50000/- रू एवं रात्रि 08:20 बजे पुन: 50000/- रू. कुल 01 लाख रुपये भेजा प्रार्थी की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 404/2023, धारा 365, 386 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री शलभ सिन्हा द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा , उप पुलिस अधीक्षक सायबर श्री प्रभात कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग श्री राजीव शर्मा ,
के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों को पकड़ने हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई
टीम द्वारा आरोपी बलजीत सेविया एवं मलकीत सिंह उर्फ बब्दी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, 03 नग जिन्दा राउण्ड, थलेनो कार एवं मोबाईल फोन जप्त किया गया। आरोपियों को हिरासत में ले कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादूर, चंद्रशेखर सोनी, राजेश पाण्डेय, शमित मिश्रा, प्र. आर. चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अनूप शर्मा, खुरर्म चक्श एवं थाना भिलाई नगर से उप निरीक्षक भागवत ठाकुर, प्र.आर. धनंजय वर्मा, आरक्षक अमित वर्मा, अनिल गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी :-
(01) बलजीत सिंह सेठिया पिता स्व. गोपाल सिंह 46 वर्ष, निवासी चौहान ग्रिन वेली B/13 फ्लैट नं. 02 खम्हरिया, चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला
(02) मलकीत सिंह पिता स्व. अवतार सिंह 35 वर्ष निवासी रामनगर सेंट जेवियर्स स्कूल के पास, थाना वैशाली नगर