कबीरधाम 3 अक्टूबर 2022 ;! 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कबीरधाम जिले के ग्राम खेल समिति के 450/ से अधिक गांँव के सदस्यों के सहयोग से कबड्डी खेल का किया गया भव्य आयोजन।जिले के समस्त ग्राम खेल समिति के सदस्यों को प्रदान किया जायेगा प्रमाण पत्र।
छीरपानी ग्राउंड में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पुलिस अधीक्षक की टीम के साथ-साथ जिले के सम्माननीय पत्रकार गण की टीम व चाइल्ड विंग तथा फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरत युवक-युवती भी खेले कबड्डी का खेल। पुलिस ग्राम खेल समिति के माध्यम से 450/ ग्राम से 900/ टीम के कुल-7200/ खिलाड़ियों ने खेला कबड्डी का खेल दर्ज हुआ नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी बालक/ बालिका युवक-युवती एवं वृद्ध जन कबड्डी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अपनी अहम योगदान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में -02 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र में निवासरत बच्चे, बूढ़े और महिलाओं तथा जवानों को ग्राम खेल समिति के माध्यम से सीधे पुलिस से जोड़कर क्षेत्र में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक उचित मंच प्रदान करना था। तथा उन समस्त ग्रामवासी खिलाड़ियों को कबीरधाम पुलिस के द्वारा कबड्डी का खेल खेलने हेतु खेल किट का वितरण भी किया गया था।
जिसमें ग्राम खेल समिति के कुल 450 ग्राम के 900 टीम से 7200/ खिलाड़ियों ने एक साथ निर्धारित दिन 02 अक्टूबर समय प्रातः 8:00 बजे से 3:00 बजे तक अपने अपने गांव में कबड्डी का खेल खेल कर एक कीर्तिमान रचते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पुलिस ग्राम खेल समिति का नाम दर्ज कराया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सदस्यों के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन कुल 450 गांव के खिलाड़ियों को अपने अपने गांव में कबड्डी का खेल खेलते हुए देखकर तथा ग्राम खेल समिति के सदस्यों द्वारा खेल खेलते हुए फोटो वीडियो आदि आवश्यक साक्ष व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रस्तुत भी किया गया
साथ ही शहर के छीरपानी ग्राउंड में जिले के पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं महिला पुरुष अधिकारी जवानों के साथ-साथ जिले के सम्माननीय पत्रकार गण व कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित चाइल्ड विंग फोर्स अकैडमी के नन्हे बच्चों तथा फोर्स अकैडमी कोचिंग क्लास के युवक-युवतियों के द्वारा भी कबड्डी का खेल खेलते हुए देखा गया। जिस पर कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब श्रीमती सोनल शर्मा के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को सौंपा गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ग्राम खेल समिति का नाम दर्ज होने से गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए जिले के उन वनांचल ग्राम वासियों को बधाई दिया गया जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगातार कबीरधाम पुलिस से जुड़ कर पुलिस ग्राम खेल समिति के माध्यम से गांव-गांव में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक साथ इकट्ठा कर एक बेहतर टीम बनाकर खेल भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए 02 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर निर्धारित समय प्रातः 8:00 से 3:00 तक अपने अपने गांव में एक साथ कबड्डी का खेल खेल कर कीर्तिमान रचते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है, जिसके लिए सभी वनांचल ग्राम वासियों एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, उप. पुलिस अधीक्षक श्री जय सिंह मरावी, एवं जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी गण व अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग तथा फोर्स एकेडमी कोचिंग क्लास के युवक-युवती उपस्थित रहे।
ग्राम खेल समिति के माध्यम से 02 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर कबड्डी खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने सभी थाना प्रभारियों को पुलिस कप्तान के द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया था तथा ग्रामवासियो की ओर से प्रत्येक ग्रामो से एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और एक आयोजन पर्यवेक्षक और सभी ग्रामो में प्रत्येक पांच ग्राम में एक पुलिस को जिम्मेदारी दी गई थी। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियो का विशेष सहयोग रहा, पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में अपील भी किया गया था की 450/ ग्रामो के अतिरिक्त ग्राम जिनमे खेल समिति का गठन नहीं हुआ है वो भी इस कबड्डी खेल महोत्सव में शामिल होकर अपने ग्राम में निर्धारित अवधि दिनांक 02.10.2022 के प्रातः 08:00 बजे से 03:00 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता कराकर इस महोत्सव का सहभागी बने, इस महोत्सव में सहभागी होने पर प्रत्येक ग्रामो को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा।