स्वतंत्रता दिवस के दौरान अवैध रूप से शराब का विक्रय करने हेतु परिवहन करते 03 आरोपी गिरफतार…. स्मृति नगर पुलिस चौकी की कार्यवाही…

IMG_20230816_204709.jpg

भिलाई नगर 16 अगस्त 2023 :- नशे के विरूद्ध पुलिस पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा के निर्देशन पर सूचना प्राप्त होने पर स्वतंत्रता दिवस के दिन 09:00 बजे भेलवा तालाब कोहका सुंदर नगर के पास आरोपी देवेन्द्र नेताम पिता राजधानी नेता उम्र 33 साल साकिन डेरा बस्ती आरक्षी नगर सुपेला को अवैध रूप से धनअर्जन करने हेतु शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से 30 नग पौवा देसी मदिरा मसाला कुल 5.400 बल्क लीटर कुल किमती 3600 /- रू. जप्त किया गया है। बाद करीबन 11:20 बजे भेलवा तालाब कोहका सुंदर नगर के पास आरोपी संतोष सारथी पिता स्व. पुनाराम सारथी उम्र 50 वर्ष साकिन कुन्दरा पारा पोलसाय पारा दुर्ग के कब्जे से बिक्री करने हेतु अवैध शराब 35 नग पौवा देसी मदिरा मसाला कुल 6.300 बल्क लीटर कुल किमती 3850 /- रू. जप्त किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला अजमानती होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

14 अगस्त के 10:45 बजे आरोपी मनकू उइके पिता गौकरण उइके उम्र 27 वर्ष साकिन डेरा बस्ती आरक्षी नगर सुपेला के कब्जे से अवैध रूप से धनार्जन करने हेतु 25 नग पौवा देसी मदिरा मसाला कुल 4.500 बल्क लीटर 2750 /- रू. एवंबिक्री रकम 320 /- रू. जुमला 3070 /- रू. जप्त कर अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर मामला जमानती होने एवं आरोपी द्वारा जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक देवादास भारती चौकी प्रभारी चौकी स्मृतिनगर, उप निरी. एल. एस. वर्मा, सउनि राजेन्द्र देशमुख, सउनि झुमुक लाल ठाकुर, प्र.आर. हरिश सिंह, आर. तुषार, आर. संजीव ओझा, आर. जय नारायण यादव, आर. मनीष लामा, आर. लक्ष्मीनारायण, आर. संतोष सोनी, आर. राकेश निर्मलकर का योगदान सराहनीय रहा।


scroll to top