चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अपचारी बालक सहित 03 आरोपी गिरफतार,05 दुपहिया वाहन जब्त…उतई पुलिस की कार्यवाही…

भिलाई नगर 10 जनवरी 2026:- ऑपरेशन विश्वास के तहत मोटर सायकल चोरों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की सख्त कार्यवाही ,व्यस्क आरोपी के साथ 02 अपचारी बालक गिरफ्तार ,आरोपियों द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश, व्यस्क आरोपी एवं अपचारी बालको से किया गया 05 दुपहिया वाहन को जप्त ।

दुर्ग पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरों के विरूध्द रोकथाम लगाकर उक्त प्रकरण में आरोपियों को धरपकड़ कर उनके खिलाफ ऑपरेशन विश्वास मुहिम के तहत थाना उतई पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही किया गया 10.01.2026 को प्रार्थी रवि कुमार देशलहरे पिता चुरामन देशलहरे उम्र 25 वर्ष पता राईस मिल के पास, ग्राम तिलोदा थाना रनचिरई जिला बालोद का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह 04.01.2026 को सिकोलाभाठा से तिलोदा अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 07 BW 7150 से जा रहा था रात्रि करीब 09.30 बजे के आसपास उमरपोटी तालाब के पास पहुंचा था टायलेट करने के लिए अपनी मोटर सायकल को तालाब किनारे खड़ा कर टायलेट करने चला गया जब वापस आकर देखा तों उसकी मोटर सायकल तालाब किनारे नहीं खड़ी थी आसपास तलाश किया जो नहीं मिलने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध दर्ज कर विवेचना किया गया । प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी कि बाजार चौक उतई में कुछ लड़के अपने पास रखे मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है ।

सूचना तस्दीक हेतु तत्काल पर एसीसीयू एवं उतई पुलिस द्वारा बाजार चौक उतई पहुंचकर संदेहियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि 04.01.2026 को 01 मोटर सायकल बजाज प्लसर150 क्रमांक CG 07 BW 7150 को चोरी करना तथा 03 सफेद रंग की स्कूटी एवं 01 होण्डा साईन मोटर सायकल को रायपुर के विभिन्न स्थानो से चोरी कर वाहन में पेट्रोल खत्म हो जाने से मरौदा रेल्वे स्टेशन में खड़ी कर देना बताया गया । प्रकरण के व्यस्क आरोपी आशीष चतुर्वेदी 20 वर्ष एवं अपचारी बालक की निशादेही पर चोरी किए गए मोटर सायकल तथा स्कूटी वाहन को बरामद किया गया ।
प्रकरण में आरोपी आशीष चतुर्वेदी उर्फ मोनू पिता महेन्द्र चतुर्वेदी 20 वर्ष पता मदर कान्वमेंट स्कूल के पास, शक्ति नगर दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, सउनि राजेश सिंह, आरक्षक ध्रुवनारायण चन्द्राकर, दिलीप सिदार, राजीव दुबे, महेश यादव, संजय मिश्रा, एवं एसीसीयू टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

अपराध क्रमांक – 10/2026
धारा – 303(2) ,3(5) बीएनएस
आरोपी का नाम पता –
आशीष चतुर्वेदी उर्फ मोनू पिता महेन्द्र चतुर्वेदी 20 वर्ष पता मदर कान्वमेंट स्कूल के पास, शक्ति नगर , थाना मोहन नगर दुर्ग,
एवं 02 अपचारी बालक
जप्त संपत्ती – वाहन मो.सा. बजाज प्लसर150 क्रमांक CG 07 BW 7150, बिना नंबर मो.सा. होण्डा साईन ग्रे कलर, 03 नग सफेद रंग की स्कूटी बिना नंबर कुल किमती 1,55,000/- रूपये



