06 वी यूथ राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता 25 जून से भोपाल में… छत्तीसगढ़ प्रदेश की 4 सदस्यी टीम 25 जून रविवार को अमरकंटक एक्सप्रेस से होगी भोपाल रवाना….

IMG-20230624-WA1153.jpg

भिलाई नगर 24 जून 2023:। 6 वी यूथ राष्ट्रीय (महिला) मुक्केबाजी प्रतियोगिता 25 जून से 01जुलाई तक भोपाल (मध्य प्रदेश ) में होने जा रही है, इस प्रतियोगिता में छ.ग प्र एमे. बॉक्सिंग संघ की टीम भाग लेने जा रही है, इस हेतु संस्था द्वारा 06 जून को जवाहर नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स हाउसिंग बोर्ड में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें 4 महिला मुक्केबाजों का चयन सेलेक्शन कमेटी द्वारा किया गया है। सेलेक्शन ट्रायल के सदस्य .पी.के. राय (भिलाई) जुड राड्रिग्स (बिलासपुर) एवं नवीन दास (रायपुर) थे आयोजन में भाग लेने जा रही टीम इस प्रकार….

छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम में वैष्णवी 45-48 किलो भिलाई,

,खुशबू तांडी 50 किलो भिलाई,

रिया सोनी 54 किलो भिलाई,

अपूर्वा साहू 80 किलो भिलाई,

एम्. कृष्ण……कोच….भिलाई

टामिन साहू…..कोच कम मेनेजर….बालोद

अशोक राउत….रेफ़री / जज

सभी खिलाडियों का प्रशीक्षण शिविर शाम को लगाया शाम 5.30 सेक्टर 2 क्लब में लगाया गया टीम 25 जून रविवार को टीम अमरकंटक एक्सप्रेस से रवाना होने जा रही है, इस अवसर पर मुख्य संरक्षक एवं महापौर नीरज पाल ने सभी मुक्केबाजों को मैडल की उम्मीद के साथ शुभकामनाए दी खिलाड़ियों को शुभकामना देने वालों में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष आर. राजेंद्रन सी. एम्. ठाकुर, . तीरथ राउत, वीरेंद्र यादव, कुलदीप सोनकर, अशोक राउत व्ही.एस. चौहान, भुनेश्वर नायक, सब उपस्थित पदाधिकारियों खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी ।


scroll to top