जुआ खेलने वाले 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही…..19000 नगद,01कार 02 मोटरसाइकिल जप्त….

IMG_20231023_131931.jpg

जांजगीर चांपा 23 अक्टूबर 2023 :- पुलिस जुआ खेलते आठ लोगों को धर दबोचा है इनसे एक कार दो मोटरसाइकिल₹19000 नगद और 52 ताश पत्ती की जपती की गई है अकलतरा पुलिस ने अकलतरा पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है

जुआ खेलने वाले 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी

(01) परस राम साहू 57 साल निवासी पडरिया अकलतरा

(02) विनोद कुमार सोनझरी 26 साल निवासी पडरिया अकलतरा

(03) रवि शंकर सोनझरी 30 साल निवासी पडरिया अकलतरा

(04) दिलीप चन्द्राकर 39 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी

(05) भीम यादव 35 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी

(06) राजकुमार जगत 34 साल निवासी धनिया थाना सीपत

(07) प्रभाकर पाटले 27 साल निवासी रसौदा बलौदा

(08) अजय कुमार साहू 35 साल निवासी डोंगरी बलौदा

आरोपियों के कब्जे से बरामद

(01) नगदी रकम 19000 /रूपया एवं 52 पत्ती तास

(02)कार सेलेरियों क्र. CG- 10-AP-4777 कीमती 2,50,000 / रू

(03) मो.सा प्लेटिना CG- 11-BH-0562 किमती 20000/ रू

(04) मो.सा. डीलक्स CG-10 -BE-0576 कि. 20000/ रू

जुमला किमती 3,09,000 / रूपया

आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दनांक 22.10.23 को मुखीबर सूचना मिला कि ग्राम पड़रिया दल्हा नर्सरी में कुछ लोग रूपयें पैसा का दांव लगाकर, काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) परस राम साहू उम्र 57 साल निवासी पडरिया थाना अकलतरा (02) विनोद कुमार सोनझरी उम्र 26 साल निवासी पडरिया थाना अकलतरा (03) रवि शंकर सोनझरी उम्र 30 साल निवासी पडरिया थाना अकलतरा (04) दिलीप चन्द्राकर उम्र 39 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (05) भीम यादव उम्र 35 साल निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

(06) राजकुमार जगत उम्र 34 साल निवासी धनिया थाना सीपत जिला बिलासपुर (07) प्रभाकर पाटले उम्र 27 साल निवासी रसौदा थाना बलौदा (08) अजय कुमार साहू उम्र 35 साल निवासी डोंगरी थाना बलौदा को जुआ खेलते पाया गया आरोपियों के कब्जे से जुमला (01) नगदी रकम 19000 / रूपया एवं 52 पत्ती तास एवं घटना स्थल पर से कार सेलेरियों क्र.CG-10- AP-4777 कीमती 2,50,000/ रू, मो.सा प्लेटिना CG- 11-BH -0562 किमती 20000/रू, मो. सा. डीलक्स CG-10-BE-0576 किमती 20000/ रू जुमला किमती 3,09,000/ रूपया को समक्ष गवाहन के बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 533 / 2023 धारा 3 (2) जुआ अधिनियम कायम कर विधिवत् गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेद अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी, उपनिरी. बाबुलाल कोसरिया एवंथाना अकलतरा पुलिस का सराहनिय योगदान रहा।


scroll to top