09 IPS अधिकारियों का तबादला…रॉबिन्सन गुरिया नारायणपुर के नए पुलिस अधीक्षक… चिराग जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी…

IMG-20250625-WA2044.jpg

रायपुर 25 जून 2025:- . राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. 09 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसका आदेश आज गृह विभाग ने जारी किया है. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया गया है  IPS रॉबिन्सन गुरिया नारायणपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे, वही दुर्ग जिले में दुर्ग शहर नगर पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल रहे आईपीएस चिराग जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर- मोहला -अंबागढ़ चौकी बनाया गया है..।

2019 बैंच के आईपीएस प्रभात कुमार को नारायणपुर पुलिस अधीक्षक से , विशेष आसूचना शाखा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, 2020 बैंच के आईपीएस विकास कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष आसूचना शाखा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, आईपीएस पूजा कुमार को पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बिलासपुर,

आईपीएस मयंक गुर्जर को सेनानी, 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बीजापुर, आईपीएस संदीप कुमार पटेल को 16वीं वाहिनी, छस बल नारायणपुर, आईपीएस राजनला स्मृतिक को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा रॉबिन्सन गुरिया को पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर, चिराग जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-चौकी, उमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानी 14वीं वाहिनी छस बल धनोरा (बालोद) की जिम्मेदारी दी गई है.


scroll to top