भिलाई नगर 12 जनवरी 2025:- पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के बहुचर्चित प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला मामले में अंततः पुलिस ने घटना के लगभग 06 माह के बाद फरार मुख्य इनामी आरोपी प्रोबीर शर्मा आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा क्षेत्र से दुर्ग पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं पुरानी भिलाई पुलिस टीम ने उनकी डॉ पत्नी के साथ हिरासत में लेकर भिलाई के लिए रवाना हो गई है

पत्नी किसी भी मामले में आरोपी नहीं है दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने प्रोबीर शर्मा सहित तीन आरोपीय पर 05 सितंबर 2024 को ₹10000 -10000 का इनाम घोषित किया था इस मामले में तीन आरोपी फरार थे जिन पर₹10000-10000 का इनाम पुलिस द्वारा घोषित किया गया था इस मामले का मुख्य आरोपी को पुलिस ने उसकी पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में हिरासत में लेकर सड़क मार्ग से उसे भिलाई ला रही है


19 जुलाई 2024 को संध्या 4:15 बजे भिलाई तीन खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय से घर जाते समय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था इस मामले में पुलिस पूर्व में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल एवं पुत्री से पूछताछ कर चुकी है चैतन्य बघेल और उनकी बहन का मोबाइल पुलिस के जप्ती में इस मामले में अपने व्यक्तिगत अधिकारों का हनन के मामला को लेकर चैतन्य बघेल ने हाईकोर्ट बिलासपुर मे याचिका दायर कर रखा है फिलहाल इस मामले में प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्यवाही और तेज हो जाएगी।


घटना 19 जुलाई 2024 की है. इस दिन भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले 57 साल के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया. 2 बाइक में आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर पहले गाली गलौज की. फिर लाठी डंडों से उन्हें जमकर पीटा. इस मारपीट में प्रोफेसर में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर आया है. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है.

प्रोफेसर पर हमले की घटना के बाद प्रार्थी हेमन्त बघेल की सूचना पर भिलाई पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 109, 296, 351 (3), 3 (5) के तहत कार्रवाई की. 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 6 आरोपी फरार है. फरार आरोपियों पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 10-10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.
पुलिस के अनुसार “हत्या के प्रयास के मामले में 3 आरोपियों को रीवा से गिरफ्तार किया गया है. 6 आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और 10-10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है. संपत्ति की भी पहचान की जा रही है. आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा और शिवम मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद प्रोफेसर पर हत्या के प्रयास के कारण का खुलासा हो जायेगा।



रास्ता रोककर लाठी डंडों से पीटा था
2 बाइक में सवाल 6 आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर पहले गाली गलौज की। फिर लाठी डंडों से उन्हें जमकर पीटा। इस मारपीट में प्रोफेसर में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रोफेसर के शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर आए हैं।
प्रोफेसर पर हमले की घटना के बाद भिलाई पुलिस ने 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3 अब भी फरार हैं। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर रीवा (मध्यप्रदेश) से 19 अगस्त को प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था।



प्रकरण के फरार आरोपी प्रोबीर शर्मा 37 साल,निवासी ब्लॉक एफ, लैट नंबर 404, विठ्ठलपुरम, उमदा रोड भिलाई, मुकेश मिश्रा उर्फ शिवम मिश्रा, 37 साल, निवासी एचआईजी डुपलेक्स-32, फेस-1 कबीर नगर, रायपुर, धीरज कुमार उर्फ धीरू 35 साल,निवासी ब्लॉक एफ, लैट नंबर 501, विठ्ठलपुरम, उमदा रोड भिलाई, रोहित उर्फ रंजीत पांडेय 27 साल निवासी सूराटोला घुईरिहा थाना मनगंवा जिला रीवा (मध्यप्रदेश), ध्रुव विश्वकर्मा 24 साल, निवासी इतोरा ओव्हर ब्रिज बाइपास के पास थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (मध्य प्रदेश), रोहन उपाध्याय उर्फ छोटू 20 साल निवासी बेलवा, थाना मनगंवा जिला रीवा (मध्य प्रदेश) के बारे में जो कोई अहम सूचना देगा, जिसके आधार पर प्रकरण के फरार आरोपियों को गिरतार कराएगा याउसके संबध में सूचना देगा उस व्यक्ति को 10,000-10000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज
प्रकरण में गिरफ्तारी से बचने प्रोबीर ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की। जबकि इसी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों में से करण पाठक ने भी जमानत अर्जी दाखिल की। दोनों की याचिका खारिज कर दी गई।
पूरी संभावना है कि प्रोबीर कुमार शर्मा की गिरफ्तारी के बाद इस हाई प्रोफाइल मामले में अब तेजी आएगी। आरोपी से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की कार्यवाही जहां और तेज होगी वहीं इस हमले की मुख्य वजह तथा किस के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया – यह सभी पहलू सामने आने की उम्मीद है। खासकर अब तक फरार दो अन्य आरोपियों तक पहुंचने में भी प्रोबीर शर्मा पुलिस के लिए एक अहम कड़ी साबित होगा।






