दुर्ग पुलिस खंगालेगी भिखारियों का अपराधिक रिकॉर्ड…. संगठित गिरोह के रूप में भिक्षावृत्ति करने वालों की जांच शुरू…. मजबूरी में भीख मांगने वालों को सरकारी आश्रय स्थल भेजने का फरमान….

IMG-20241211-WA0616.jpg


भिलाई नगर 11 दिसंबर 2024:-  दुर्ग पुलिस शहर में घूम घूमकर भीख मांगने वालों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालेगी। यह निर्णय शहर में बढ़ती चोरियों को देखते हुए लिया गया है। वहीं शहर को भिखारियों से मुक्त करने की दिशा में भी पुलिस ने दृढ इच्छाशक्ति प्रदर्शित कर दिया है। संगठित गिरोह के रूप में भिक्षावृत्ति करने वालों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं मजबूरी में भीख मांगकर गुजारा करने वालों को सरकारी आश्रय स्थल भेजने का फरमान पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को दिया है।


दुर्ग – भिलाई शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सक्रिय संगठित भिक्षावृत्ति गिरोह से जल्द ही मुक्ति मिलने की उम्मीद है।आम लोगों की मांग पर पुलिस इनकी व्यक्तिगत जानकारी और पुराने रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी कर रही है। इससे संगठित भिक्षावृत्ति और उसकी आड़ में होने वाले अपराध पर भी लगाम लगाया जा सकेगा। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। जिसके आधार पर शहर के थाने और चौकियों के माध्यम से भिखारियों की जांच शुरू कर दी गई है।


गौरतलब रहे कि भिलाई पुलिस टाउनशिप के साथ ही वैशाली नगर, उल्लास नगर, अयप्पा नगर, सुपेला चौक और नेहरू नगर चौक, पावर हाउस चौक, खुर्सीपार चौक, दुर्ग में बस स्टैंड, मालवीय चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर संगठित गिरोह के रूप में भिक्षावृत्ति करने वालों की मौजूदगी दिन भर बनी रहती है। ऐसे लोग आने जाने वालों की गाड़ी सिग्नल पर रुकते ही उनके करीब आकर भीख मांगते हैं। इस तरीके से भीख मांगने वालों में से ज्यादातर की बोली भाषा और पहनावे में दीगर प्रदेश की झलक दिखाई देती है। लिहाजा इनमें से कुछ के अपराधिक मामलों में शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। इसी बात की जांच पुलिस कर रही है।


भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भिलाई और दुर्ग शहर के चौक चौराहों और बाजारों में काफी संख्या में भिक्षावृत्ति करने वालों की संख्या देखी जा रही है। भिक्षावृत्ति की आड़ में कुछ लोगों का ताल्लुक अपराधिक गिरोह से भी हो सकता है। इसलिए सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में जांच का आदेश जारी किया गया है‌ संदिग्ध गतिविधि में पाए जाने वाले भिक्षावृत्ति करने वालों को समाज कल्याण विभाग की मदद से बने आश्रय स्थल में भेजने को कहा गया है।

इसके अलावा जो बाहर से आकर भिलाई – दुर्ग में भिक्षावृत्ति कर रहे हैं। उनके नाम और पते की पुख्ता जानकारी मांगी गई है। भिक्षावृत्ति करने वालों का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के निर्देश भी सभी पुलिस थाना को दिया गया है। यदि उनका आपराधिक रिकॉर्ड मिलता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


scroll to top