पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर शेयर किया कांग्रेसियों पर ….VIDEO, कहा – सत्ता उलटती-पलटती रहती है, SP समझ लें…   थाना घेरने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने खदेड़ा… भिलाई-3 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दुर्व्यवहार का मामला….बजरंग दल कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी की मांग पर किया गया प्रदर्शन….

IMG-20240827-WA1187.jpg


भिलाई नगर 27 अगस्त 2024:-   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला रोककर दुर्व्यवहार करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भिलाई-3 थाना घेरने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने खदेड़ा। इस दौरान जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय के नाक में चोंट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा झूमा झटकी के दौरान के दौरान मिडिया फोटोग्राफर  राजा देवांगन भी पुलिस के भेट चढ़ गये बाद में माहौल शांत होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के नेतृत्व में 09 पेज का ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले सिरसा चौक पर कांग्रेस की एक सभा हुई।पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर शेयर किया कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज का VIDEO, कहा – सत्ता उलटती-पलटती रहती है, एसपी समझ लें…


सिरसा चौक के पास आज कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीते 24 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार के विरोध व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शन में जुटे थे। इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, विधायक अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक दुर्ग अरुण वोरा, दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर नीरज पाल, दुर्ग निगम सभापति राजेश यादव, वरिष्ठ नेता राजेंद्र साहू, भिलाई – चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, आरएन वर्मा, सीजू एंथोनी संदीप निरंकारी, अतुल चंद साहू, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सुमीत पवार,  मोहम्मद मनन कुम्हारी पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर , जानीॲसार अख्तर, भिलाई नगर निगम की सभापति गिरवर बंटी साहू ,आदि उपस्थित थे।

पुरानी भिलाई थाने का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने खदेडा जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पांडेय की नाक टूट

पुरानी भिलाई थाने का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने खदेडा इस दौरान जामुल के थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पांडेय के नाक में चोट आई है इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है इस दौरान झूम चुटकी के बीच कुम्हारी पालिका के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर को भी चोट आई है


भिलाई सिरसा गेट पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को धरनास्थल से खदेड़ा गया है। पुरानी भिलाई के सिरसा गेट चौक पर 24 अगस्त को भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने खदेडा है। धरना स्थल से सभी खदेड़ा गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसमें जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पांडेय की नाक में चोट आई है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

भिलाई सिरसा गेट के पास भारी संख्या में कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे। यहां से सभी भिलाई-3 थाना घेरने जा रहे थे थाना से कुछ पहले प्रदर्शनकारियों के पुलिस के साथ झूमा झटकी हुई और पुलिस ने उन्हें  खदेड़ा इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिला को रोक दें के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में कांग्रेसियों ने सिरसा गेट चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए भिलाई भिलाई तीन थाने का घेराव करने की कोशिश की इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस के साथ झूमा झटकी की और बहस बाजी हुई पुलिस ने सभी को  दूर खदेड़ा कांग्रेसियों ने 9 पेज का एक ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौप है आज के धरना प्रदर्शन वह थाने के घेराव में कांग्रेसियों में प्रमुख रूप से गिरीश देवांगन, निर्मल कोसरे, विधायक अनिला भेड़िया ,महापौर नीरज पाल, धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक अरुण बोरा ,निगम सभापति राजेश यादव, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, गिरवर बंटी साहू, आर एन वर्मा, संदीप निरंकारी, मोहम्मद मनन गफ्फार, सुमीत पवार, अतुल चंद साहू, कुम्हारी पालिका अध्य्क्ष राजेश्वर सोनकर, राजेंद्र साहू  ,सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।

सिरसा चौक के पास प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी भिलाई-3 थाने की ओर बढ़ रहे थे। तभी सरकारी अस्पताल के पास पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए स्टॉपर लगाया था जिसे भी प्रदर्शनकारियों ने गिराते हुए थाने की ओर आगे बढ़ गए थाने के समय पुलिस ने फिर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ में झूमाझटकी  किया पुलिस ने उन्हें दूर तक दौरा कर खदेड़ दिया थाना की तरफ बढने से कांग्रेस जनों को रोक दिया गया। फिर माहौल शांत होने पर कांग्रेस नेताओं ने वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और इसके साथ ही धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। इस दौरान पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी दल बल के साथ भिलाई-3 थाने में डटे रहे।


scroll to top