अततः विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार रात्रि में ही भेजे गए जेल… 10 घंटे तक चला हाई प्रोफाइल ड्रामा… पुलिस और समर्थको  के बीच जमकर झडप…  3 दिन के न्यायिक रिमांड पर गए जेल..

IMG-20240817-WA0596.jpg

भिलाई नगर 1718 अगस्त 2024 :  – पुलिस ने रात्रि 10:15 बजे भिलाई से गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव को CJM अजय खाखा के न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें  रायपुर जेल भेज दिया गया न्यायालय ने 20 अगस्त तक उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा पुलिस ने रात में ही 01:05 बजे देवेन्द्र यादव को जेल दाखिल कर दिया इसके पहले दिन भर चले हाई प्रोफाइल ड्रामा के बाद संध्या 5:30 बजे विधायक देवेंद्र यादव अपने निवास से बाहर आए

पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया और इनोवा वहां में बैठने का प्रयास किया इसी दौरान विधायक देवेंद्र यादव वाहन की छत पर चढ़कर संविधान की किताब को लेकर सफेद रंग के झंडे को लहराने लगे और अपने समर्थकों को छाती पीट कर अपना आक्रोश जताया काफी मशक्कत के बाद देवेंद्र यादव को हिरासत में लेकर बलोदा बाजार पुलिस देवेंद्र यादव के समर्थको के साथ धक्का मुक्की के बीच लेकर बलोदा बाजार को रवाना हो गई पीछे-पीछे 100 से अधिक समर्थक एवं देवेंद्र यादव के बड़े भाई  धमेन्द यादव   अपने काफिले के साथ बलौदाबाजार रवाना हुए

बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस झूमा झटकी के बीच विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बलोदा बाजार के लिए रवाना हो गई इस दौरान पुलिस को अपने वाहन निकालने में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा। गिरफ्तार  देवेंद्र यादव को ले जाते समय कार्यकर्ताओं के झूम झटकी के बीच नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी बाल बाल बच्चे जिस वाहन से देवेंद्र यादव को ले जाया जा रहा था कार्यकर्ताओं को हटाते हटाते उनका पैर वाहन की चपेट में आ गया किंतु तत्काल उन्होंने अपने आप को संभाल लिया और बाल बाल बचे अन्यथा उनके पैर फैक्चर होने से कोई कोई नहीं रोक सकता था.

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिरफ्तार
अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल कुल 179 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

दिनांक 10.06.2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान घटित आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड कार्रवाई के क्रम में थाना सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध क्र. 386/2024 धारा 153A,501(1),505(1)(B),501(1)(C),109,120बी, 147,148,149,186,353,332, 333,307,435,436,341,427 भादवि एवं 03,04 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धाराओं के तहत आज दिनांक 17.08.2024 को भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया

आज दिनांक 17.08.2024 तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल कुल 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सुबह 7:15 बजे बलोदा बाजार भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस अमला देवेंद्र यादव की गिरधारी को लेकर उनके बंगले पर पहुंचा टीम में सीएसपी ऐश्वर्य चंद्राकर, इंस्पेक्टर प्रणाली वैद्य ,अजय झा ,नरेश दीवान ,योगिता खापडै   सहित दो दर्जन से अधिक अधिकारियों कर्मचारियों आए थे स्थानिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वेदव्रत  सिरमौर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ,नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, नेवई के थाना प्रभारी आनंद कुमार शुक्ला भिलाई भट्टी के थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा  सुपेला के थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा दुर्ग कोतवाली के थाना प्रभारी विजय कुमार यादव जेवरा सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार साहू रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा भारी पुलिस बल के साथ गिरफ्तारी होने तक डटे रहे।

आज सुबह 7:15 से संध्या 5:30 बजे तक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर सेक्टर 5 उनके निवास पर हाई प्रोफाइल ड्रामा चला इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज दुर्गा के पूर्व विधायक अरुण बोरा पूर्व महापौर नीता लोधी दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल आर एन वर्मा वीरेंद्र यादव पहुंचे  और देवेंद्र यादव और पुलिस की उपस्थिति में चर्चा हुई सुबह से ही देवेंद्र यादव के समर्थक पुलिस की कार्यवाही का विरोध करते हुए नारेबाजी करते रहे गिरफ्तारी से कुछ देर पहले समस्त को ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला भी भूखा देवेंद्र देवेंद्र यादव के समर्थक सुबह से ही उनके निवास पर डटे रहे इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी नदारत थे

बताया जाता है कि पारिवारिक कर्ण की वजह से महापौर नीरज पाल भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर नगर निगम के कई निक सदस्य शहर से बाहर होने की वजह से देवेंद्र यादव के बंगले पर नहीं पहुंचे पुलिस ने बलोदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को दिनभर के हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की। इस दौरान पुलिस की समर्थकों से भी जमकर झड़प हुई। गिरफ्तारी से पहले देवेंद्र यादव सफेद झंडा और संविधान पकड़कर जोश में लड़ेंगे-लड़ेंगे कहते दिखे।

इससे पहले, बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची थी। निवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही पहले पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी उनके निवास पहुंचे।

दीपक बैज, अरुण वोरा समेत कई नेताओं के आने के बाद पुलिस अफसरों से करीब 3-4 घंटे बातचीत चली। इसके बाद देर शाम पुलिस बल बुलाया गया और आखिरकार देवेंद्र यादव को उनके आवास से गिरफ्तार कर पुलिस बलौदाबाजार रवाना हुई। देवेंद्र यादव का सेक्टर 5 निवास पर सुबह से ही पुलिस आने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा सुमित सिंह पवार, मनोज पांडेय, एकांश बंछोर,  आदित्य सिंह ,राजेश चौधरी शरद मिश्रा,निगम सभापति बंटी गिरवर साहू एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू ,सौरभ मिश्रा ,अतुल चंद साहू, अमित उपाध्याय, एमआईसी सदस्य केशव चौबे चौबे सीजू एंथोनी आशीष यादव अभय सिंह आदित्य सिंह आशीष शुक्ला अतुल कुमार इंजीनियर सलमान, मोहम्मद मनान, अब्दुल तहुर पवार, वीरेंद्र यादव, मोहनलाल चौधरी ,गामा पहलवान, राज, प्रवीण गोस्वामी, सहित  सैकड़ो समर्थकों की जमा जमावड़ा लगने लगा समस्त को ने पुलिस की कार्रवाई का नारीबाजी कर विरोध जताया

इसी बीच युवा कांग्रेस के आकाश शर्मा भी पहुंच गए लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से विधायक के बंगले पहुंचने के निर्देश और सूचना दी गई मा पर नीरज पाल भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर पारिवारिक कर्ण की वजह से जहां सब से बाहर थे वही सुबह से ही महापौर के अनुज पंकज पाल पूरे समय डटे रहे और कार्यकर्ताओं समर्थकों का उत्साह वर्धन करते रहे महापौर नीरज पाल ने दिल्ली से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पुलिस की कार्यवाही का विरोध जताया उन्होंने स्टील सिटी ऑनलाइन से चर्चा करते हुए कहा कि विधायक के खिलाफ यह कार्यवाही अत्यंत दुर्भाग्य शाली है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम होगा देवेंद्र यादव की खास समर्थक सुमित सिंह पवार ने भी पुलिस की कार्यवाही पर अपना विरोध जताया।

देवेंद्र यादव ने कहा था कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और वे नहीं गए नतीजतन आज बलौदा बाजार पुलिस की टीम विधायक के घर उनसे घटना को लेकर पूछताछ करने पहुंची है।

गौरतलब हो कि देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदाबाजार के आलावा कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले की भी जांच चल रही है। कुछ दिन पहले भिलाई नगर पुलिस ने भी उन्हें नोटिस जारी कर फोटो वीडियो के लिए थाने बुलाया था। देवेंद्र वहां भी दोबारा बयान दर्ज कराने नहीं गए। उन्होंने कहा वह थाने जाकर अपना बयान एक बार दे दिए हैं। जांच में जो भी आगे पूछताछ या जानकारी चाहिए, उनके कार्यालय में आकर पुलिस ले ले। देवेन्द्र ने कहा कि जब भी वे जरूरी कार्य में होते हैं, तभी उन्हें नोटिस भेजा जाता है। पुलिस को जो भी बयान लेना है, वह उनकेृआए और लेकर जाए। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस बार-बार नोटिस देकर उन्हें परेशान कर रही है।


scroll to top