सारण जिले के मांझी प्रखंड के चंदउपुर में सूबेदार स्व. राम छबिला सिंह की 25 वीं पुण्य तिथि पर प्रवेश द्वार का हुआ शिलान्यास…. आचार्य पंडित राजीव रंजन पांडेय  ने किया विधिवत पूजा अर्चना….

IMG_20240906_143501.jpg

सारण  (मांझी) 06 सितंबर 2024:-  मांझी प्रखंड के चंदउपुर गांव में मंगलवार को सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त स्व. राम छबिला सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि के अक्सर पर परिजनों द्वारा प्रवेश द्वार का शिलान्यास हुआ सारण चेफूल के लोकप्रिय  विद्वान आचार्य पंडित राजीव रंजन पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया ।

25वीं पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर   बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने स्व.सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उनके पुत्र एयरफोर्स के जवान रिंकू कुमार सिंह एवं अशोक सिंह ने बताया कि मेरे पिता स्व. राम छबिला सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

रजौरी सेक्टर में तत्कालीन ब्रिगेडियर द्वार स्वर्गीय राम छबिला सिंह के नाम पर एक सेक्टर बनाया गया। चंदउपुर के ग्रामीणों ने बताया कि आज भी करीब ढाई हजार सैनिक  जवान इसी गांव से है। उनके छ पुत्र व चार पोता कुल दस लोग सैनिक जवान के पद पर सेवाओं में है। समारोह के आरंभ में आचार्य  पंडित राजीव रंजन पांडेय ने पूरे विधिवत पूजा अर्चना कराई गई।

अंत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक अजीत हलचल व सनी सिंह ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। कैप्टन अतुल सिंह, अनिल सिंह, अनिश कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, आदित्य कुमार, अक्षय कुमार, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, संदीप कुमार सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


scroll to top