रायपुर 20 जून 2024:- बलौदाबाजार आगजनी घटना के उपरांत पुलिस मुख्यालय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है जिले में दो नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सदस्य किए गए हैं अभिषेक सिंह वह हेमसागर सिदार बलौदाबाजार जिले के नए आंतरिक पुलिस अधीक्षक होंगे आचार संहिता के बाद ट्रांसफर की पहली लिस्ट राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की जारी हुई है।


गृह विभाग ने कई एडिश्नल एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है। अभिषेक सिंह को एएसपी बलौदाबाजार बनाय गया है। वहीं हेमसागर सिदार को एएसपी बलौदाबाजार बनाया गया है।



अविनाश सिंह को रायपुर में डायल 112 में पोस्ट किया गया है। बलौदाबाजार के एएसपी और डीएसपी को भी बदला गया है। इससे पहले ही बलौदाबाजार के कलेक्टर और एसएसपी दोनों को हटाया जा चुका है। कौशल किशोर वासनिक को भी उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार पदस्थ किया गया है








