ब्रेकिंग:-  सटोरिए के बर्थडे पर जुआ पार्टी, पुलिस ने पहले गाली खाईं फिर दाल बाटी……

IMG_20240823_132339.jpg

आपने बहुत सी बर्थडे पार्टी देखी और सुनी होंगी, लेकिन बर्थडे पर जुआ पार्टी शायद पहली बार सुना होगा। किसी बड़े सटोरिया या जुआरी का जन्मदिन हो और जुआ और शराब का दौरा नहीं चले, ऐसा हो ही नहीं सकता है।

देवास मध्य प्रदेश 23 अगस्त 2024 :- ऐसा ही मामला देवास जिले के खातेगांव में सामने आया है जहां एक सटोरिए की बर्थडे पार्टी पर नगर के कई नेता इकट्ठे हुए और जमकर जुआ चला, पुलिस भी आई, पुलिस से तू तू मैं- मैं भी हुई, लेकिन आखिर में पुलिस को भी बर्थ डे की बधाई देकर दाल बाटी खाकर जाना पड़ा।

अब मैं, पूरा मामला आपको विस्तार से बताता हूं। देवास जिले के खातेगांव में अरविंद जायसवाल किसी पहचान का मोहताज नहीं है, हाल ही में आईपीएल के सट्टे में उसको पुलिस ने दबोचा था। बीते रविवार खातेगांव के इसी सटोरिए का जन्मदिन था। अरविंद जायसवाल के जन्मदिन पर नगर के पार्षद और तमाम स्थानीय नेता एक खेत पर आमंत्रित थे।

खातेगांव से 5 किलोमीटर दूर रीछी रोड पर एक खेत में इस सटोरिए के जन्मदिन पर पार्टी आयोजित हुई, दोपहर के समय इस बर्थडे पार्टी में जमकर जुआ चल रहा था, डेढ़ दर्जन से ज्यादा सम्माननीय लोग कुछ पार्षद तो कुछ स्थानीय नेता भी थे।

इस जुआ पार्टी की किसी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सादे कपड़ों में वहां पहुंची, लेकिन प्रभावशाली लोग ताश के पत्ते पर दांव लगा रहे थे इसलिए पुलिस की भी हिम्मत नहीं पड़ी। ऐसी जानकारी मिली है कि स्थानीय नेताओं ने पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई, मतलब उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। थोड़ी बहुत देर गरमागरम बहस होने के बाद पुलिस ने भी दाल बाटी का लुफ्त उठाया और वहां से सभी लोग रवाना हो गए।

इस पूरे घटना क्रम से सवाल यही पैदा होता है कि नेता समाज में प्रभाव का झूठा लवादा ओढ़ कर किसी भी अपराध को अंजाम दे सकते हैं, लेकिन गरीब या बगैर पहुंच वाला व्यक्ति जब कोई अपराध करता है तो पुलिस तुरंत उसको पकड़ कर हवालात भेज देती है, उसकी जांच शुरू हो जाती है, उसके कनेक्शन की जांच होती है,

लेकिन इस पूरे मामले में तो सब कुछ उल्टा हुआ, इसका कारण यह था कि नगर के प्रभावशाली लोग इस पार्टी में मौजूद थे तो फिर भला कैसे पुलिस इन पर हाथ डाल सकती है, आखिर सम्मानित नागरिक हैं भाई….


scroll to top