जशपुर नगर 07 सितंबर 2024:- “ऑपरेशन शंखनाद” के अगली कड़ी में पशु तस्करी के लिये कुख्यात सीमावर्ती ग्राम डड़गांव में बीती रात्रि में जशपुर पुलिस ने वृहद स्तर पर तस्करों पर प्रहार किया,… पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 15 गौवंश कीमती को मुक्त कराया गया,… पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह स्वयं कर रहे थे टीम का नेतृत्व,
जशपुर पुलिस द्वारा अभी तक कुल 469 गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराते हुये कुल 49 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है,गौ-तस्करी में संलिप्त आरोपी अकिल कुरैशी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की सघन पतासाजी जारी,
आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त कार टाटा नेक्सन क्र.CG 14 MR 9868 जप्त, आरोपी इसी कार से पुलिस टीम के आने के पूर्व करता था रेकी,जशपुर पुलिस की कार्यवाही से गौ-तस्करों में मचा हड़कंप, तस्कर गांव छोड़कर फरार,
गौ-तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात की जायेगी,
आरोपियों के विरूद्ध चौकी मनोरा में धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 2004 एवं 11(1)(क)(घ) पशु क्रुरता निवारण अधि. 1960 पंजीबद्ध।गिरफ्तार आरोपी का नाम:- अकिल कुरैशी 30 साल निवासी डड़गांव चौकी मनोरा।जप्ती:- (1) 15 नग गौ-वंश कीमती 78,500 रू.
(2) टाटा नेक्सन क्र.CG 14 MR 9868 कीमती 06 लाख रू.।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में पशु तस्करी करने की मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आस्ता, लोदाम, मनोरा एवं रक्षित केन्द्र जशपुर के लगभग 45 अधि./कर्मचारियों की 04 अलग-अलग टीम बनाकर बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर बीती रात्रि 06.09.2024 के 09ः00 बजे जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती ग्राम डड़गांव (चौकी मनोरा) में वृहद स्तर पर ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुये गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया,
दबिश देने के दौरान पुलिस टीम को 15 गौ-वंश मिलने पर उन्हें सुरक्षार्थ रखवाया गया है, एवं आरोपी अकिल कुरैशी निवासी डड़गांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त कार टाटा नेक्सन क्र. CG 14 MR 9868 को जप्त किया गया है। पुलिस टीम के आने के पूर्व तस्कर इसी कार से रेकी करता था। दबिश कार्यवाही के दौरान गांव की महिलायें पुलिस से उलझ गई, महिला पुलिस के सख्त तेवर से ग्रामीण महिलायें के तेवर ढीले पड़ गये। पुलिस की बड़ी कार्यवाही से अज्ञात तस्कर गांव छोड़कर भाग गये, पुलिस द्वारा उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने सख्त तेवर से समझाते हुये चेताया कि पशु तस्करी का अपराध छोड़कर अन्य काम-धंधे में लिप्त हो जाये, नहीं तो इसका अंजाम पूरा गांव भुगतेगा। यह ग्राम सीमावर्ती झारखंड से लगा हुआ है एवं ग्राम में समुदाय विशेष के लोगों की संख्या अधिक है। पुलिस के सख्त कार्यवाही से पशु तस्करों में व्यापक प्रभाव पड़ा है। आने वाले दिनों में पूरे जिले में और वृहद स्तर पर गौ-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रषेखर परमा, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जय सिंह मिर्रे सहित अन्य अधि./कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - "जशपुर पुलिस द्वारा बीती रात्रि में ग्राम डंड़गांव में ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुये 15 नग गौ-वंश को मुक्त कराया गया है, साथ ही तस्कर अकिल कुरैशी को गिरफ्तार कर उससे तस्करी में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया है। तस्करी के अन्य आरोपीगण फरार है, पतासाजी जारी है। आने वाले दिनों में वृहद स्तर पर इस तरह की कार्यवाही की जायेगी एवं जिले को पशु तस्करों से पूर्णतः मुक्त कराया जायेगा।"