भिलाई नगर 09 अगस्त 2024:- पंजाबी पैलेस सेक्टर 5 में रविवार 11 अगस्त को शाम साढ़े 5 से रात 8 बजे तक गीता सार का आयोजन रखा गया है। इसमें इन्द्रजीत बैनर्जी ( इंद्र कृष्णा दास ) द्वारा “गीता सार” पर प्रवचन दिया जाएगा।


इंद्र कृष्ण दास एक प्रतिभावान इंजीनियर हैं। जो 36 साल देश विदेश के नामजद कंपनियों मे कार्यरत रहे हैं।















अब वो भगवान श्रीकृष्ण के शिक्षा का अध्ययन करने में, उसे जिंदगी में प्रयोग में लाने में, एवं श्रीमद्भागवत गीता के सीख को लोगों के साथ साझा करने के लिए समर्पित हैं। कार्यक्रम के आखिर में प्रसादम की भी व्यवस्था की गई है।

