राजनीति ब्रेकिंग:-  विधायक रिकेश सेन ने भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर के खिलाफ थाने में की शिकायत !…….मामला विधायक प्रतिनिधि को लेकर बयान देने का…..

IMG-20240829-WA0997.jpg

भिलाईनगर 29 अगस्त 2024:- भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर ने  विधायक रिकेश सेन के विधायक  प्रतिनिधि को लेकर एक बयान जारी किया था। इस पर रिकेश सेन से गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में शिकायत करते हुए इसे अपनी छवि खराब करने की  कोशिश बताया है। साथ ही उनके विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की है।

भिलाई की राजनीति पिछले कुछ दिनों ने से गरमाई हुई है। बलौदाबाजार अग्निकांड मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से शुरु हुआ बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब है ताजा मामला बयानबाजी को लेकर आया  है, असल में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर ने विधायक रिकेश सेन पर निशाना साधते हुए जारी बयान में कहा था-‘हाल ही में हुए एक वायरल वीडियो में विधायक प्रतिनिधि दुर्ग – जिले के पुलिस अधीक्षक को नसीहत दे रहा था।

तब पुलिस अधीक्षक ने विधायक प्रतिनिधि पर कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए विधायक दुर्ग एसपी का बचाव कर रहे हैं। क्या विधायक प्रतिनिधि की गलती जानने के बाद विधायक बचाव करेंगे या फिर अपने प्रतिनिधि पर कानूनी कार्रवाई का समर्थन करेंगे, या गुंडागर्दी करने वाले अपने समर्थक का समर्थन करेंगे, विधायक की भूमिका पर सभी की निगाहें हैं।’

श्री चन्द्राकर के जारी बयान को लेकर विधायक रिकेश सेन ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि उनका बयान उनकी छवि खराब करने वाला है। इस पर अपराध दर्ज किया जाए।

सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने Steel city on line से कहा कि शिकायत आई है। जांच की जा रही है। सुपेला पुलिस शिकायत की जांच करने के लिए अब मुकेश चन्द्राकर को पूछताछ करने के लिए बुला सकती है। अब सवाल यह है कि क्या यह मामला भी आने वाले दिनों में कांग्रेस बनाम भाजपा की लड़ाई में तब्दील होने वाला है?


scroll to top