भिलाई नगर 17 जून 2023 : भिलाई इस्पात मजदूर संघ की एक बैठक यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं पब्लिक सेक्टर के प्रभारी रामनाथ गणेशन, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई तथा प्रदेश संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्र ने भाग लिया।
प्रथम प्रवास पर आए क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई ने पदाधिकारियों को भारतीय मजदूर संघ की कार्यशैली संगठनात्मक ढांचा और आपस में विचारों का आदान प्रदान इस सब पर चर्चा करते हुए इन मूल सिद्धांतों पर कार्य करने एवं चुनाव में जिन बादो को लेकर गए थे और विजय प्राप्त किये उन्हें पूर्ण करना हम सब का कर्तव्य है इसके लिए प्रबंधन से बात करना प्रथम सीढ़ी है जो जायज मांगे हैं उनके लिए प्रबंधन अगर बात नहीं मानता है तो संघर्ष के लिए हमें तैयार रहना चाहिए उसके लिए प्रदर्शन, आंदोलन भूख हड़ताल जैसे रास्ते है भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के हित के लिए बना है इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पीएसयू प्रभारी रामनाथ गणेशन ने बताया की सरकार पब्लिक सेक्टर को बेचने के लिए हर बजट में प्रावधान रखती थी इसका भारतीय मजदूर संघ लगातार विरोध कर रही थी और 17 नवंबर 2022 को पब्लिक सेक्टर बचाओ आंदोलन के तहत एक दिवसीय धरना के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी इसके परिणाम स्वरूप इस बार के बजट में हमारे प्रयासों से पीएसयू बेचने का लक्ष्य नहीं रखा गया वैचारिक रूप से हम सरकार से एक हो सकते हैं पर यदि मजदूरों और कारखानों को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो हम पुरजोर विरोध करते हैं।
आज देश में फिक्स टर्म एम्प्लॉयमेंट का चलन चल रहा है इसमें भी षड्यंत्र के तहत फिक्स टर्म एम्प्लॉयमेंट मैं लिए गए अनुभव के आधार पर कुछ खास लोगों के बच्चों को परमानेंट एम्प्लॉयमेंट दिया जा रहा है आज संगठित क्षेत्र में कर्मचारी कम हो रहे हैं और असंगठित क्षेत्र में श्रमिक बढ़ रहे हैं इसका नुकसान यह हो रहा है की जो कर्मचारी अपने हक की आवाज उठाता है वह नहीं रहेगा तो श्रमिकों की आवाज कौन उठायेगा असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी यदि अपनी आवाज उठाते हैं तो उनका शोषण किया जाता है और उन्हें काम से बिठा दिया जाता है इस प्रकार की व्यवस्था कारखाना और मजदूर दोनों की नुकसानदायक है।
सेल में हुए वेतन समझौते के संबंध में उन्होंने कहा कि जब 10 साल का वेतन समझौता हुआ है तो जिस प्रकार अधिकारियों को वेतन फिटमेंट और पार्क्स दिए गए हैं उसी अनुपात में कर्मचारियों को भी दिया जाना चाहिए क्योंकि 10 वर्ष का वेतन समझौता करके डीपीई गाइडलाइन को कर्मचारियों के ऊपर थोप दिया है तो फिर वेतन समझौता भी उसी अनुरूप क्यों नहीं किया गया जिन लोगों ने इस समझौते पर पर हस्ताक्षर किए हैं उनकी सोच पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
ट्रांसफर हुए लड़कों के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रयास जारी है और इसका सकारात्मक परिणाम बहुत जल्दी आप लोगों के बीच आएगा।
महामंत्री रवि शंकर सिंह ने अपने सभी पदाधिकारियों का उनसे परिचय कराया तथा केंद्र स्तर की मांगों से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द उसका निराकरण करवाने की मांग रखी।
उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय का जन्मदिन होने के कारण सभी लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी बधाई दी
इस मीटिंग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव एवं पीएसयू प्रभारी रामनाथ गणेशन, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई प्रदेश संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा भिलाई इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष आईपी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता सोम भारती कैलाश सिंह विनोद उपाध्याय उमेश मिश्रा संयुक्त महामंत्री रामजी सिंह वशिष्ठ वर्मा प्रवीण मारडिकर अशोक माहौर प्रदीप पाल धर्मेंद्र धामू संजय प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष रवि चौधरी सचिव जगजीत सिंह दीनानाथ जैसवार जान आर्थर