भिलाई नगर 18 जनवरी 2023 : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा में गूंजा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का नारा, छत्तीसगढ़ वोलेंटियर की टीम ने लगाए भूपेश बघेल के नारे
वही भिलाई की टीम को लेकर भी सोशल मीडिया में खूब चर्चा है। बता दें कि इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के भिलाई से 125 युवा शामिल हुए है, यात्रा अभी हिमाचल पहुंची हुई है।
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के युवा विधायक देवेंद्र यादव को यात्रा की बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। मध्यप्रदेश के इंदौर से लेकर अब तक विधायक देवेंद्र यादव की अगुवाई में लगातार युवा छत्तीसगढ़ से इस यात्रा में जुड़ने पहुंच रहे हैं। यात्रा को मजबूती प्रदान करने और यात्रा में सहयोग देने के लिए छत्तीसगढ़ के कोने कोने से युवा इसमें जुड़ रहे हैं। वही भिलाई की 125 सदस्यी टीम को लेकर भी सोशल मीडिया में खूब चर्चा है। बता दें कि इस यात्रा में छत्तीसगढ़ से अब तक 500 से अधिक युवा शामिल हुए है, यात्रा अभी हिमाचल प्रदेश में जारी है
सोशल मीडिया में जारी हुई वीडियो और फोटो में दिखाई दे रहा है की यात्रा को सहयोग देने के लिए युवा कभी इस यात्रा में शामिल हुए लोगों को पानी पिलाते है तो कभी खाना खिला कर सेवा करते हुए दिखाई देते हैं। भीड़ को नियंत्रण में रखने और अनुशासन बनाए रखने के लिए इन 125 युवाओं की टीम की खूब सराहना हो रही है। जिसके बाद उनकी टीम भिलाई की भी चर्चा जोरों से है। टीम भिलाई और विधायक देवेंद्र यादव को लेकर एक लहर पूरी यात्रा के दौरान दिखी और जिसकी खूब सरहाना हुई वह ये की छत्तीसगढ़ के युवाओं में जोश की कोई कमी नहीं है।
चाहे तेज ठंड हो या बारिश छत्तीसगढ़ के युवाओं का जोश काम नहीं होता है। सिर्फ इतना ही नहीं यात्रा के दौरान कई बार ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ज़िंदाबाद के भी नारे लगाए गए टीम में भिलाई से नगर निगम के एमआईसी सदस्य राधिका नगर के पार्षद आदित्य सिंह, सुमित सिंह पवार ,वैशाली नगर के पार्षद अभिषेक मिश्रा, शरद मिश्रा, आशीष शुक्ला ,शशिकांत साहू ,अमित भद्रा, संजीव , दीप मोहन, इरफान बब्बू खान ,पोला राजू ,पराग ,सतीश राव, नवदीप सिंह, अमरेश गिरी, अमन विश्वकर्मा ,सागर चंद्राकर, अमीर सिद्धकी, अनिमेष सिंह, प्रमुख रूप से शामिल है 18 जनवरी को यह यात्रा हिमाचल प्रदेश में चल रही है