चैत्र नवरात्रि: परमेश्वरी मंदिर में किए गए 108 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित….

IMG_20230323_162507.jpg

भिलाई नगर 23 मार्च 2023। प्रगति नगर रिसाली भिलाई स्थित परमेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 108 मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किए गए हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन अभिजीत मुहूर्त में माता परमेश्वरी का पूजन अर्चन कर ज्योति कलश की स्थापना की गई।

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं उनकी पत्नी सुमन देवांगन ने नवरात्रि पूजा में मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। परमेश्वरी मंदिर में पूजा एवं आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को भोग-प्रसाद वितरित किए गए। इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति के सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, मंदिर प्रभारी राधेश्याम देवांगन, राजू देवांगन, श्रवण देवांगन, अनंत देवांगन, समाज के वरिष्ठ रामानंद देवांगन, हेमकैलाश देवांगन, शांति लाल देवांगन, रेशमलाल देवांगन, खुमानसिंह देवांगन,

चूरनलाल देवांगन, झनक देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, रामगोपाल देवांगन, युवा प्रकोष्ठ के चंदू सर, महेंद्र देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की सुमन देवांगन, कल्पना देवांगन, जयश्री देवांगन, दामिनी, मधुबाला, कांति देवांगन सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग एवं नागरिक गण उपस्थित थे। 23 मार्च को परमेश्वरी मंदिर का 14 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर को दीपों से सजाया जाएगा।


परमेश्वरी मंदिर में नवरात्रि पर्व में प्रतिदिन संध्या समय महिला प्रकोष्ठ एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा जसगीत एवं भक्ति संगीत का आयोजन किया जाएगा।



scroll to top