दुर्ग 22 जून 2024 :- पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आज 16 निरीक्षको को इधर से उधर किया है पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने प्रशासनिक करणो से दुर्ग कोतवाली, मोहन नगर जामुल पुरानी भिलाई, भिलाई भट्टी, महिला थाना, धमधा, बोरी, उतई, पद्मनाभपुर, अमलेश्वर, नंदिनी नगर ,के थाना प्रभारी बदल दिए हैं नवी मोनिका पांडेय मोहन नगर की नई थाना प्रभारी होगी
वही जामुल की कमान कपिल देव पांडेय को सोपा गया है विपिन रंगारी, उतई गए मनीष शर्मा नंदनी नगर के नए थाना प्रभारी बनाए गए मोतीलाल शुक्ला को जिला विशेष शाखा का प्रभाव दिया गया जबकि शिव चंद्र यातायात की कमान संभालेंगे श्रद्धा पाठक महिला थाना की प्रभारी बनाई गई।










