बलौदाबाजार आगजनी व तोडफोड  खुर्शीपार भिलाई से देर रात्रि 05 आरोपी गिरफ्तार…  अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 184 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार….

IMG-20240824-WA0342.jpg

भिलाई नगर- बलौदाबाजार 24 अगस्त 2024:- बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की तगड़ी कार्रवाई सामने आई है श्रमिक बहुल क्षेत्र  खुर्सीपार क्षेत्र में देर रात पुलिस की बड़ी छापेमारी ने माहौल को गरमा दिया  भारी पुलिस बल ने रात के अंधेरे में कई घरों पर छापा मारा, जिसमें 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। शुक्रवार शनिवार की रात्रि बलौदाबाजार  पुलिस ने दुर्ग पुलिस के सहयोग से रात्रि में छापा मार कर पांच आरोपियों को विरोध के बावजूद हिरासत में लेकर बलौदाबाजार  रवाना हो गई गिरफ्तार सभी पांचो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया

बलौदाबाजार आगजनी व तोडफोड वारदात खुर्शीपार भिलाई से देर रात्रि 05 आरोपी गिरफ्तार…  अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 184 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

बलौदाबाजार ASP अभिषेक सिंह के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। दुर्ग पुलिस  के सहयोग से छावनी और खुर्सीपार की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में योगेश नौरंगे, दिनेश बांधे, हेमंत खूंटे, वीरेंद्र गायकवाड़, और लक्ष्मण सोनवानी शामिल हैं। इस दौरान कुछ लोगो ने माहौल गर्म करने की कोशिश की |

इस छापेमारी के दौरान स्थानीय लोग विरोध करने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस की भारी मौजूदगी ने किसी भी प्रतिरोध को दबा दिया। ASP अभिषेक सिंह के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बलौदाबाजार हिंसा में संलिप्त थे और पुलिस के पास इसके पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

10 जून 2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कार्यवाही करते हुए सरगर्मी से पता तलाश जारी है।

इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने, संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करने वाले, पत्थरबाजी करने एवं तोड़फोड़ में शामिल आरोपियों का चिन्हांन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है, जिसके तहत पुलिस द्वारा 23.08.2024 को प्रकरण में शामिल 05 आरोपियों को पकडा गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है। प्रकरण में आज  24.08.2024 तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 184 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों के नाम

  1. दिनेश बांधे  20 साल निवासी मिलावट पारा, दुर्गा मंदिर वार्ड, खुर्सीपार भिलाई
  2. योगेश नवरंगे  22 साल निवासी मिलावट पारा दुर्गा मंदिर वार्ड, खुर्सीपार भिलाई
  3. लक्ष्मण सोनवानी  18 साल निवासी दुर्गा मंदिर वार्ड मिलावट पारा, खुर्सीपार भिलाई
  4. हेमंत खूंटे  21 साल निवासी मिलावट पारा दुर्गा मंदिर वार्ड , खुर्सीपार भिलाई
  5. विरेंद्र गायकवाड  22 साल निवासी मिलावट पारा दुर्गा मंदिर वार्ड, भिलाई

scroll to top