कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही चेक पोस्ट पर कार में मिले 2.27 करोड़ नगद… मध्य प्रदेश के तीन युवक हिरासत में… पुलिस- आयकर अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ

IMG-20241011-WA1453.jpg

कबीरधाम  12 अक्टूबर 2024:-  चिल्फी पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाए जा रहे 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये नगद और एक नीली मारुति एस-क्रॉस कार को जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जो मण्डला, मध्य प्रदेश के निवासी हैं। इस मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है।

राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर संदिग्ध  वाहनों की जामा तलाशी की जा रही थी इसी दौरान संदिग्ध वाहन की जांच और नगद बरामदगीः यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब चिल्फी पुलिस ने आबकारी चेकपोस्ट के पास मण्डला की ओर से आ रही नीली मारुति एस-क्रॉस कार को रोका। पुलिस की टीम ने वाहन की गहनता से जांच की,  चेकिंग के दौरान प्रातः करीबन 09:30 बजे मण्डला तरफ से एक नीला रंग का मारुजि एस कास कार क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 आया जिसे रोका गया ।

उसमें 03 लोग बैठे थे जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम1. गगन जैन पिता स्व. गिरीश जैन  33 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र.  अमन जैन पिता स्व. गिरीश जैन  30 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र., . नवीन ठाकुर पिता ताराचंद्र ठाकुर  25 साल सा. हेजा नगर थाना महराजपुर जिला-मण्डला म.प्र., बताये वाहन को चेक करने पर पीछे कार की डिग्गी में अलग-अलग थैलियों में 500-500 सौ रूपये के गड्डी भारी मात्रा में नगदी रकम मिला। उक्त वाहन क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 एवं वाहन में बैठे 03 व्यक्तियों को थाना परिसर लाकर उक्त वाहन में रखे नोटों से भरे थैलियों को निकालकर नोट  गिनने वाले मशीन मंगवाकर नोटों का गिनती किया गया।

गिनती करने पर 500-500 सौ रूपये के 455 गड्डीयों प्रत्येक गड्डी में 500 रू. के 100 नग नोट प्रत्येक गड्डी में 50 हजार रू. की राशि है जुमला नोट की संख्या 45500 हजार नग नोट जुमला राशि कुल 2,27,50000/ रूपये (अक्षरी दो करोड़ सत्ताईस लाख पचास हजार रूपये) एवं एस काम कार क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 कीमती 400000 रू. कुल जुमला 2,31,50000 रू.को जप्त किया गया।

रायपुर में संपत्ति खरीदने का दावाः

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह राशि रायपुर में एक संपत्ति खरीदने के लिए ले जा रहे थे। हालांकि, उन्होंने इस धनराशि के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या सबूत प्रस्तुत नहीं किए। बिना दस्तावेजों के इतनी बड़ी रकम का परिवहन अवैध माना जाता है, इसलिए पुलिस ने तुरंत नगदी और वाहन को जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए चिल्फी थाने में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया है।

सूझबूझ और तत्परता से पुलिस

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह ठाकुर और पुलिस बल के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने सूझबूझ और तत्परता से इस मामले को अंजाम तक पहुंचाया, जिससे बड़ी मात्रा में अवैध नगदी को जब्त किया जा सका और क्षेत्र में अपराधियों के हौसले को पस्त किया गया।

उक्त प्रकरण में चिल्पी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर हमराह उप निरी. राजेश्वर सिंह ठाकुर, आर. क्रमांक जितेन्द्र चंद्रवंशी, अमन वाहने,, आशु तिवारी, पंकज यादव, संतोष साहू, अजय चंद्रवंशी, पप्पु पनागर, सुभाष चंद्र सोनकर का सरायहनीय योगदान रहा है।


scroll to top