भिलाई नगर 16 जुलाई 2023। शहर के भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार करोड़ों की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की सुविधाओं के लिए 66.63 लाख की लागत से और सौगात देने वाले हैं। इसमें उन्होंने कई विकास कार्य के साथ वाटर एटीएम भी लगाए जाएंगे। 12 नग वाटर एटीएम लगाया जाएगा। करीब 35 लाख की लागत से ये एटीएम लगाए जाएंगे। इसके अलावा भी कई विकास कार्य होंगे।
इसके लिए विधायक श्री देवेंद्र यादव की पहल पर शासन ने स्वीकृति दे दी है। भेंट मुलाकात के दौरान विधायक श्री यादव से क्षेत्र के नागरिकों ने जो मांगे की थी। उन मांगों को पूरा किया जा रहा है। जोन 5 क्षेत्र में 24 लाख की लागत से 8 नग वाटर एटीएम लगाया जाएगा। इसमें सेक्टर 4 सर्वेश्वर धाम के पास, सेक्टर 4 पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, सेक्टर 7 बस्ती के पास, सेक्टर 7 एवेन्यु बीके पास, सेक्टर 8 मार्केट के पास, सेक्टर 10 सड़क 18 के पास, सेक्टर 9 मार्केट के पास बनाया जाएगा। इसके अलावा करीब 4 लाख की लागत से सेक्टर 9 हास्पिटल सेक्टर मार्केट के पास वाटर एटीएम स्थापना की जाएगी। 9 लाख की लागत से जोन 3 क्षेत्र में 3 नग वाटर एटीएम की स्थापना की जाएगी। सेक्टर 1 जनता कार्यालय के पास, सेक्टर 1 सड़क 35 एवं 36 उद्यान के पास और सेक्टर 2 अयप्पा मंदिर रोड के पास लगाया जाएगा।
बॉक्स
वार्ड 70 मंदिर हुडको में दुर्गा मंदिर के पास शेड निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था 4 लाख 99 हजार की लागत से बनाया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 70 में मंदिर के पास टीन शेड एवं प्रकाश व्यवस्था 2 लाख की लागत से किया जाएगा। 3 लाख की लागत से वार्ड 65 सेक्टर 10 स्थित ब्लॉक 12 सड़क 33 के समीप बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य किया जाएगा। 4 लाख की लागत से वार्ड 65 सेक्टर 10 सड़क 33 ए में स्थापना मंदिर के समीप मंच निर्माण किया जाएगा। 70 हजार की लागत से वार्ड 67 में जिम सामग्री लगवाया जाएगा।
4 लाख से बनेगा डोम शेड
3 लाख की लागत वार्ड 67 सेक्टर 7 सड़क 40 स्थित मंदिर के पास मंच निर्माण किया जाएगा। 2 लाख की लागत से वार्ड 68 वीर हनुमान मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण किया जाएगा। 3 लाख की लागत से वार्ड 70 तथागत बुद्धविहार सभागार के पास सार्वजनिक मंच निर्माण किया जाएगा।
4 लाख की लागत से वार्ड 60 सेक्टर 5 स्थित बालाजी मंदिर के समीप डोम शेड निर्माण किया जाएगा। इस प्रकार कुल भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में करीब 66.63 लाख की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे।
जनता की मांग हो रही पूरी
हम लगातार भेंट मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान जनता अपनी जो समस्या बताते हुए। उसका निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान जहां वाटर एटीएम, डोम शेड आदि विकास कार्य की मांग की गई थी। उन विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। स्वीकृति मिल गई है।, जल्द ही विकास कार्य किया जाएगा।