स्वामी विवेकानंद जी की 160 वी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यंग इंडिया रंन का आयोजन…. विजेता को 5100 रुपये ,उपविजेता को 2100 व तृतीय को 1100 नगद पुरस्कार प्रथम 100 प्रतिभागियों को टी-शर्ट दिया गया,… सांसद विजय बघेल ने प्रदान किए पुरस्कार

IMG-20230112-WA0585.jpg

भिलाई नगर 12 जनवरी 2023,! भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा भिलाई द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के 160 वी जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यंग इंडिया रन का आयोजन किया गया। यंग इंडिया रन के नाम से मैराथन दौड़ सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। यह मैराथन सेक्टर – 9 चौक से आरंभ होकर, सेक्टर 8 होते हुए कलामंदिर के सामने सिविक सेंटर में समापन हुआ।


कार्यक्रम के पश्चात विजेताओं को प्रथम 5100, द्वितीय 2100 एवं तृतीय 1100 पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रथम 100 प्रतिभागियों को टीशर्ट भी प्रदान किया गया।
YOUNG INDIA RUN मैराथन दौड़ के समापन के बाद उपस्थित सभी लोगों के द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने युवाओं को संबोधन करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के एक ऐसे अध्यात्म पुरुष थे जिन्होंने काम उम्र में ही विश्व में रिकॉर्ड बनाया और अमेरिका के संसद में जब अध्यात्म रूप से उनके प्रवचन सुने तब सारे विश्व के आध्यात्मिक और धर्म गुरुओं ने उसे खड़े होकर स्वागत किया और वो महापुरुष ने जो आह्वान किया था की युवा जागेगा देश जागेगा, युवा भागेगा देश भागेगा, युवा कदम से कदम मिलाकर चलेगा देश कदम से कदम मिलाकर चलेगा इस भावना को जागृत करने वाले स्वामी विवेकानंद जी थे और इसी भावना को हम सभी को आत्मसार्थ करना है।

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी उन्हीं के उद्देशों पर हमें आत्मसार्थ कर रहें है, और कहते है आने वाली हमारी पीढ़ी युवा है अगर ये भटक गए तो देश भटक जाएगा हमारी युवा पीढ़ी को सही रास्ते पर चलना है और हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो का पालन करना है।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में सांसद विजय बघेल ने सांसद विजय बघेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, विशेष अतिथि के रुप अर्जुना अवॉर्डी राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद शाहिद (DGM, JLN Hospital), श्री अनिरुद्ध, डॉक्टर राहुल गुलाटी, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रभारी आलोक डंगस, प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, कार्यक्रम जिला प्रभारी पीयूष सिंह ठाकुर भारतीय जनता युवा मोर्चा भिलाई जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सदस्यगण अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे।


scroll to top