मुंगेली जिले के ग्राम नेवासपुर में हुये हत्या के फरार आरोपी विमल सप्रे एवं विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ने में मिली सफलता

IMG-20251226-WA0719.jpg

मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के निर्देशन मे थाना सिटी मुंगेली क्षेत्रांतर्गत ग्राम नेवासपुर में हुये हत्या के फरार आरोपी विमल सप्रे एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता


ग्राम नेवासपुर मे जमीन विवाद को लेकर हुये हत्या के फरार आरोपी विमल सप्रे एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार


सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 530/25 धारा – 61(2), 190, 191(2), 191(3), 103(1), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत 07 आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध किया गया कार्यवाही।

मुंगेली 26 दिसंबर 2025:- प्रफुल सोनकर पिता रोहित  21 वर्ष निवासी परमहंस वार्ड मुुंगेली अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  11.12.25 को नेवासपुर स्थित खेत में लगे धान फसल को झम्मन सप्रे तथा उसके परिवार के लोगों द्वारा काट रहे थे। जिसे पीड़ित जनक सोनकर द्वारा धान फसल को झम्मन सप्रे एवं उसके परिवार के लोगों को काटने से मना करने पर झम्मन सप्रे, विमल सप्रे, दूजराम सप्रे एवं द्वारिका सप्रे सभी लोग एक राय होकर प्रफुल सोनकर (सूचक) के परिवार के सभी लोगो को मां बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुये लाठी, डण्डा टंगिया एवं लोहे के रॉड से मारपीट करने से जनक सोनकर को सीना, पेट एवं सिर में गंभीर चोट आने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया था

जिसकी ईलाज के दौरान पीड़ित जनक राम सोनकर का मृत्यु होने पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल  द्वारा प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपी 1.झम्मन लाल, 2. दुजेराम सप्रे, 3. द्वारिका सप्रे, 4. हिरौदी सप्रे, 5. रूपनारायण आहिरे एवं 6. प्रणय साहू को हिरासत में लेकर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 530/25 धारा 103(1), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था।

प्रकरण के फरार आरोपी विमल सप्रे व अन्य की पतासाजी की जा रही थी। घटना दिनांक से फरार प्रकरण के मुख्य आरोपी विमल सप्रे का लगातार पतासाजी के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर की सूचना पर दिनांक 23.12.2025 को हिरासत लिया गया जिससे बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपी विमल सप्रे द्वारा जुर्म कारित स्वीकार करने एवं घटना में प्रयुक्त *01 बांस का डंडा * को पेश करने पर आरोपी विमल सप्रे से जप्त किया जाकर *आरोपी विमल सप्रे पिता झम्मन सप्रे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नेवासपुर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली* को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी विमल सप्रे के द्वारा विधि से संघर्षरत बालक पुरुषोत्तम सप्रे के घटना में सम्मिलित होने की जानकारी देने पर पुरुषोत्तम सप्रे पिता दूजे राम सप्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में आरोपियों द्वारा विवेचना के दौरान षडयंत्र पूर्वक एक राय होकर घटना कारित करना पाए जाने पर धारा 61(2) bns जोड़ी गई।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि भानुप्रताप बर्मन, मधुकर रात्रे, प्रआर. चन्द्र कुमार धु्रव, मनोज ठाकुर, राजेश बंजारे, आरक्षक विकास ठाकुर, योगेश यादव, नोहर डड़सेना, अजय चन्द्राकर, रवि श्रीवास एवं मनोज टंडन की भूमिका सराहनीय रही।

पूर्व के गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-.

  1. झम्मन लाल सप्रे पिता स्व.
    भीखु राम उम्र 54 वर्ष,
  2. दुजेराम सप्रे पिता सिखु राम उम्र 55 वर्ष
  3. द्वारिका सप्रे पिता झम्मन उम्र 18 वर्ष
  4. हिरौदी सप्रे पति झम्मन सप्रे उम्र 45 वर्ष सभी निवासी नेवासपुर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली
  5. रूपनारायण आहिरे पिता संतोष आहिरे उम्र 24 वर्ष निवासी खैरवार थाना सिटी कोतवाली मुंगेली
  6. प्रणय साहू पिता राधेलाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी सोढार थाना जरहागांव

scroll to top