10 महाप्रबंधक सहित 14 अधिकारियों का भिलाई इस्पात संयंत्र में तबादला… के.के. यादव, अतुल नौटियाल, जे.एन. ठाकुर,सौमिक डे का हुआ तबादला..

IMG_20250805_085620-1.jpg

10 महाप्रबंधक सहित 14 अधिकारियों का भिलाई इस्पात संयंत्र में तबादला… के.के. यादव, अतुल नौटियाल, जे.एन. ठाकुर,सौमिक डे का हुआ तबादला..

भिलाई नगर 05 अगस्त 2025:- : भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में सेल प्रबंधन ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 14 अधिकारियों के तबादले का आदेश  जारी किया है। इस फेरबदल में 10 महाप्रबंधकों (जीएम) सहित एजीएम  और डीजीएम स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस कदम को संगठनात्मक दक्षता और, जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में देखा जा रहा है।

बीएसपी प्रबंधन का मानना है कि यह फेरबदल कार्य निष्पादन में तेजी और जवाबदेही लाने के लिए आवश्यक था। इससे विभागीय समन्वय बेहतर होगा और  कर्मचारियों को नई ऊर्जा के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।

अतुल नौटियाल, डायरेक्टर इंचार्ज सचिवालय के जीएम पद से हटाए से गए। उनकी जगह अब अजय कुमार को नियुक्त किया गया है। केके यादव, अब केवल जीएम टीएसडी ण रहेंगे। उन्हें पीएचडी व इंफोर्समेंट की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।  जेएन ठाकुर, अब जीएम एचआर नान वर्क्स के रूप में कार्य करेंगे। खेल व सांस्कृतिक गतिविधियां भी उन्हें रिपोर्ट करेंगी। संजय द्विवेदी, अब जीएम एचआर वर्क्स की जिम्मेदारी निभाएंगे।

राजेश कुमार साहू, ‘अब स्टेट कोर्ट में पदस्थ होंगे, जबकि शाप, लीज़ व लाइसेंस विभाग की जिम्मेदारी अतुल नौटियाल के पास रहेगी। सुपर्णा, अब एचआर वेलफेयर और आयरन व स्टील दोनों विभाग संभालेंगी। आर. रंजनी, स्ट्रेटेजिक एचआर और पीआईओ की नई भूमिका में होंगी। राजीव कुमार, अब जीएम एलए एंड पीआर होंगे। प्रताप शेखर नायक, अब डीजीएम एचआर मिल्स एंड एमएंडएस होंगे। शशांक राव अब एचआर आइआर एंड सीएलसी भिलाई में कार्यरत होंगे। राजेश कुमार पांडेय राजहरा में जूनियर मैनेजर एचआर कार्य करेंगे। तुषार राय चौधरी को पहले बीएसपी से राजहरा माइंस भेजा गया था, अब फिर से वे मुख्यालय में एचआर माइंस विभाग में वापसी कर रहे हैं।


scroll to top