भिलाई इस्पात संयंत्र के वर्क्स ज़ोन के 141 कर्मचारी “सेल शाबाश योजना” श्रेणी-2 पुरस्कार से सम्मानित….

IMG-20250421-WA0858.jpg


भिलाई इस्पात संयंत्र के वर्क्स ज़ोन के 141 कर्मचारी “सेल शाबाश योजना” श्रेणी-2 पुरस्कार से सम्मानित

भिलाई नगर 21 अप्रैल 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के वर्क्स क्षेत्र से जुड़े 141 कर्मियों और अधिकारियों को उत्पादन इकाइयों में उनके सराहनीय योगदान की मान्यता स्वरूप “सेल शाबाश योजना” श्रेणी-2 पुरस्कार प्रदान किए गए। वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित इस पुरस्कार समारोह का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को संयंत्र भवन में किया गया, जिसमें कार्यपालक निदेशक (वर्क्स)  राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
“सेल शाबाश योजना” श्रेणी-2 पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं को एक प्रशंसा पत्र के साथ 5,000 रुपये मूल्य के सेलम इस्पात संयंत्र के उत्पादों के उपहार से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष सेल शाबाश योजना श्रेणी-2 के अंतर्गत सम्मानित किए गए 141 कर्मचारियों में ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-3, एलडीसीपी, कोक ओवन एवं कोल केमिकल, टी&डी, आरएसएम, यूआरएम, पीपीसी, एमआरडी, ईएमडी, आरसीएल, बीआरएम, आरटीएस, एसपीएस, पावर फैसिलिटी, टेलिकॉम, सी एंड आईटी, एचआर, और ईडी (संकार्य) सचिवालय सहित वर्क्स ज़ोन के लगभग सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।


कार्यपालक निदेशक (वर्क्स)  राकेश कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में सेल द्वारा संचालित शाबाश योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल कर्मचारियों को सुरक्षा, दक्षता और लागत-प्रभावशीलता को बढ़ावा देने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित कर उन्हें प्रेरित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कार्यस्थल पर सतर्कता बनाए रखने, असुरक्षित कार्यप्रणालियों की जानकारी तत्काल देने और सुरक्षा को कार्य संस्कृति का मूल आधार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि संयंत्र प्रबंधन कर्मचारियों के कल्याण के लिए विभिन्न सुविधाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है, और संयंत्र के समग्र विकास में उनकी भूमिका की सराहना करता है।


इस सम्मान समारोह में संयंत्र के वर्क्स ज़ोन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिमें मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन)  तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ)  तुषार कांत, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू)  बी.के. बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी)  सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)  टी.के. कृष्ण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसपीएस)  अनुप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटीज़)  राजीव पांडेय, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी)  तुलाराम बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरीज़)  प्रोसेनजीत दास, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी)  समीर गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम)  योगेश शास्त्री, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी)  पी.आर. भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3)  प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2)  एस.के. घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एंड आरटीएस)  टी. दस्तिदार, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल)  राहुल श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी)  पी.आर. मूर्ति, एवं मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एंड फायर सर्विसेज़) श्री देबदत्त सतपथी सहित अन्य विभागाध्यक्षों, वर्क्स क्षेत्र के मानव संसाधन अधिकारियों तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) सचिवालय के अधिकारी शामिल थे। सभी अधिकारियों ने पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट योगदान को संयंत्र की कार्य संस्कृति के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (एचआर-वर्क्स)  एस.के. सोनी द्वारा किया गया।


scroll to top