14 वी फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा, 60 किलोग्राम वर्ग में कबीरधाम के सत्येंद्र मेरावी ने कांस्य पदक जीता


भिलाई नगर 23 फरवरी 2025:- इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन व जेएसवी के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ उत्तर प्रदेश में 22-23 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय 14 वी फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में 60 किलोग्राम वर्ग में कबीरधाम छत्तीसगढ़ के सत्येंद्र मेरावी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता,


इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से विभिन्न वर्गों में 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ टीम के कोच विनय कुमार पांडेय ,मैनेजर जितेंद्र सिंह ठाकुर, एवं निर्णायक के रूप में अरविंद सिंह, महेंद्र कुमार टेकाम, एवं वी.राज शेखर राव ने भाग लिया।















