BIG ब्रेकिंग :-  “SP साहेब आपके भी है बीवी बच्चे” सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो….महादेव सट्टा ऐप का आरोपी दीपक नेपाली के भाई लुकेश ने दुर्ग SP से की भावनात्मक अपील, कहा-….

IMG_20231205_222958-1.jpg

भिलाई नगर 19 अगस्त 2024:-महादेव सट्टा ऐप के आरोपी और हत्या के प्रयास के मामले दुर्ग  जेल में सजा काट रहे दीपक सिंह उर्फ दीपक नेपाली के भाई लुकेश सिंह ने दुर्ग एसपी से एक भावनात्मक अपील की है। लुकेश ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने भाई को रिमांड पर नहीं लेने और उसे कोई चोट न पहुंचाने की गुहार लगाई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लुकेश सिंह ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया था, लेकिन बाद में उसने वीडियो डिलीट कर दिया, हालांकि तब तक वीडियो शहर में वायरल हो चुका था।

वायरल वीडियो में लुकेश सिंह ने दुर्ग एसपी से कहा- “आप मेरी फीलिंग क्यों नहीं समझते हैं। मैं पूरे होशोहवास में बोल रहा हूं, मेरी भावनाओं को समझिए कि वहां क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है। एसपी साहब… मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे भाई को कोई चोट नहीं पहुंचाइएगा, कोई रिमांड में मत लीजिए। मैं उनके साथ कुछ गलत नहीं करना चाहता हूं। बस आप मेरी फीलिंग को समझिए। आपके घर में भी बीबी बच्चे हैं और आपके भी बच्चे बड़े होंगे। तकदीर हर किसी की खराब होती है। हर किसी को ऊपर जाना है। मुझे भी जाना और किसी को भी जाना है।”

गौरतलब है कि दीपक नेपाली वैशाली नगर थाने का निगरानी बदमाश है, महादेव सट्टा एप के फाउंडर सौरभ चंद्राकर से इसके डायरेक्ट लिंक है। जिसके चलते वह गिरफ्तार भी हो चुका है. बीते जुलाई महीने में हत्या के प्रयास के मामले में दोषी पाते हुए दुर्ग न्यायालय ने 7 साल की सजा सुनाई थी। तब से वो दुर्ग की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला से जब इस वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा वीडियों में बोलने वाला नशे की हालत में दिख रहा है। वो क्या बोलना चाह रहा है यह भी स्पष्ट नहीं है।…


scroll to top