29 व 30  मार्च को बिलासपुर में आयोजित 15वीं जूनियर, मास्टर, दिव्यांग, राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ टीम का हुआ चयन

IMG-20250311-WA0994.jpg

भिलाई नगर  11 मार्च 2025:- छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डर संगठन एवं पल्स जिम रायपुर के डायरेक्टर विनय पांडे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर संगठन की जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडी बिल्डर की टीम 9 मार्च 2025 को पल्स जिम रायपुर में चयनित की गई

इस अवसर पर  संघ के प्रदेश महासचिव वी. राजशेखर राव एवं रायपुर जिले के सचिव विनय पांडेय दुर्ग जिले के सचिव अमित बंछोर उपस्थित थे सभी सभी खिलाड़ियों का 15 दिन का कैंप पल्स जिम रायपुर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं टीम के कोच विनय पांडेय के नेतृत्व में चयनित खिलाड़ियों को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी

जूनियर टीम स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ टीम में कन्हैया लाल,. राम किशन, विक्रान्त गुप्ता,. देवेश कुमार धीवर,वेकटशर साहू, अजय यादव. साजन कुमार. सौरभ तिवारी,मास्टर्स वर्ग में उदय कुमार, प्रमोद कुमार तिवारी
प्रवीन कुमार,दिव्यांग समूह में
शिवा, दुष्यंत, देवानंद, मैनेजर – अमित बंछोर , कोच – विनय कुमार पाण्डेय, निर्णायक महेन्द्र कुमार टेकाम , एवं जितेन्द्र सिंह है।


scroll to top