पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा ज़िला पुलिस बिलासपुर का वार्षिक निरीक्षण…. परेड निरीक्षण उपरांत पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया गया निरीक्षण… निरीक्षण हेतु थाना रतनपुर, कोतवाली और चकरभाठा भी पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक .. पुलिस सम्मेलन लेकर सुनी सभी अधिकारी कर्मचारियों की समस्याएं और किया उचित निराकरण,पुलिस लाइन में नवनिर्मित मैगजीन एवं चेतना बाल उद्यान का किया उद्घाटन…

IMG-20241004-WA0210.jpg

बिलासपुर 04 अक्टूबर 2024:- पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा ज़िला पुलिस बिलासपुर का वार्षिक निरीक्षण…. परेड निरीक्षण उपरांत पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया गया निरीक्षणनिरीक्षण हेतु थाना रतनपुर, कोतवाली और चकरभाठा भी पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक .. पुलिस सम्मेलन लेकर सुनी सभी अधिकारी कर्मचारियों की समस्याएं और किया उचित निराकरण,पुलिस लाइन में नवनिर्मित मैगजीन एवं चेतना बाल उद्यान का किया उद्घाटनवृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) द्वारा ज़िला पुलिस बिलासपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक  30 सितंबर से 01 अक्टूबर तक दो दिवसीय पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह के साथ ग्रामीण थाना-रतनपुर थाना, शहरी थाना-कोतवाली थाना के साथ चकरभाठा एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान थाना स्टाफ द्वारा सलामी के उपरांत पुलिस बल का निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किया गया । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना स्टाफ की सभा लेकर उन्हें रुचि लेकर उत्साहपूर्वक कार्य करने एवं आसूचना संकलन मज़बूत करने एवं बेसिक पुलिसिंग , प्रार्थियों की शिकायत सुनकर उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये।

पुलिस की कार्यवाहियों के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में साइबर क्राईम, यातायात, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराध के प्रति जन जागरूकता हेतु अधिक से अधिक प्रयास कर जागरूक करने समझाईश दी गई, ताकि साइबर अपराधों के प्रति लोग जागरूक हों और किसी प्रलोभन का शिकार न हों। थाना अभिलेखों का निरीक्षण कर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अभिलेखों के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिये गये।

साथ ही गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, माफी बदमाशों की नियमित चेकिंग व उनकी गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन कर वर्गीकरण के निर्देश दिये गये। थाने में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रार्थीगण की समस्यायें गंभीरता से सुनकर त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह , एएसपी शहर उमेश कश्यप, एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, एसडीओपी निमितेश सिंह सहित थाना प्रभारी और थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान  1 अक्टूबर 2024 को रक्षित केंद्र बिलासपुर में परेड लिया गया परेड में रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर व ज़िला के सभी राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
वार्षिक निरीक्षण में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी सहित कुल 184 अधिकारी कर्मचारी 3 डॉग और डॉग मास्टर सम्मिलित हुए पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा निरीक्षण के दौरान अच्छे टर्नआउट धारण किए हुऐ एवम अच्छी ड्रिल करने वाले अधिकारी जवानों को पुरस्कृत किया गया। परेड ड्रिल के साथ ही साथ बलवा ड्रील कर क़ानून व्यवस्था के दौरान भीड़ नियंत्रण का अभ्यास कराया गया।


जिले को आबंटित शासकीय वाहनों व चालकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों का पुलिस सम्मेलन लिए जिसमें सभी से उनकी समस्या को सुन उनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिये और अपने कर्तव्य निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी से करने, अनुशासन बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को उनके परिवारिक दायित्वो के निर्वहन कर , अपनी विभागीय कार्य के साथ तालमेल बनाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए अपने फिटनेस के लिए प्रतिदिन आधे से 1 घंटे निकालना हेतु मोटिवेट किया जाए।

बिलासपुर ज़िले में अधिकारी कर्मचारी से कोई गंभीर समस्या नहीं होने से पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के कार्यों की सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान है पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला  के कर कमलो से पुलिस लाइन में नवीन भवन मैगज़ीन रूम का लोकार्पण और चेतना बाल उद्यान का उद्घाटन कर वृक्षारोपण किया गया। पुलिस लाइन की सभी शाखाओ वाहन शाखा, वस्त्रागार, शस्त्रागार, कैश, रोजनामचा, टीए, सिलाई सेंटर, पुलिस हॉस्पिटल व पुलिस बैंक आदि का भी निरीक्षण किया गया एवं पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

तदुपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी शाखाओं का निरीक्षण कर शाखों प्रभारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की गई तथा उन्हें सभी अधिकारी कर्मचारियों के वेलफ़ेयर के सभी कार्य समय पर पूर्ण कर , सभी के हितों के लिए कार्य करने हेतु निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह, एएसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा , एएसपी शहर  उमेश कश्यप, डीएसपी हेडक्वार्टर  उदयन बेहार तथा सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


scroll to top