पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख रुपए की लूट… ब्रेजा कार में सवार 3 लोगों ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम…. मारुति फ्यूल्स पेट्रोल पंप का मैनेजर बैंक में जमा करने जा रहा था…..

IMG_20240527_221423.jpg

राजनंदगांव 27 MAY 2024 :- पेट्रोल पंप के मैनेजर से आज दिनदहाड़े 14 लाख रुपए से अधिक की लूट का सनीखेज मामला सामने आया है आज  27 मई के सुबह 10:35 बजे घोरतलाब के मारुति फ्यूल्स पेट्रोल पंप के मैनेजर राजाराम बिश्नोई को तीन अज्ञात लोगों द्वारा बिहार पटना ढाबा तेदुनाला के पास लूट लिया गया है ।लूट के वक्त मैनेजर के पास 141000 रुपए थे जिसे आरोपियों द्वारा लूट लिया गया है। मैनेजर को दोनो हाथ में हल्की चोट आई है। मैनेजर का छुरिया CHC अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर तीनो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपियों की पत्तासाजी जारी है ।

राजनांदगांव जिले में सोमवार को दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख रुपए की लूट हो गई। मारुति पेट्रोल पंप का मैनेजर रकम लैकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान 3 आरोपियों ने उस पर हमला किया और कैश लेकर फरार हो गए।

मामला चिचोला चौकी इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 11 बजे की है। घोरतलाब स्थित मारुति फ्यूल्स के मैनेजर राजाराम बिश्नोई पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करने के लिए अपनी बाइक से राजनांदगांव जा रहा था।

मैनेजर पर हमला, 14 लाख से भरा बैग लूटकर भागे

जैसे ही मैनेजर चिचोला से लगभग 5 किमी दूर झंडातालाब-भरकाटोला के बीच स्थित एक बायो डीजल पंप के पास पहुंचा। उसी दौरान पीछे से आ रही एक ब्रेजा कार में सवार तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। फिर 14 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए।

सीसीटीवी में कैद हुई कार

मैनेजर को दोनों हाथ में चोट आई है। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी जिसके बाद नेशनल हाईवे के अलावा आसपास के प्रमुख रास्तों में नाकेबंदी कर दी है। 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना को लेकर कुछ अहम जानकारियां मिली है। मैनेजर पर हमले के निशान भी मिले हैं, जांच के बाद स्थिति साफ होगी। सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की ब्रेजा कार कैद हुई है। जिसकी तलाश की जा रही है।

सभी थानों की पुलिस अलर्ट मोड़ पर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि, पुलिस की टीम आस-पास सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश में सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। आईजी दीपक झा ने भी पूरे मामले की बारीकी से जांच के निर्देश दिए हैं।


scroll to top