भिलाई नगर 16 अगस्त 2024:- अवैध कब्जेधारी, दलाल और भू माफिया टाउनशिप और संयंत्र के सुरक्षा के लिए खतरा है भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा सेक्टर-06, के अनफिट ब्लॉक्स के 28 आवासों से अवैध कब्जेधारियों को खदेड़ कर सभी आवासों के दरवाजे खिड़की निकाल कर रख रखाव कार्यालय को सोपा गया ।ये सभी अनफिट ब्लॉक रहने हेतु खतरनाक घोषित किया जा चुका है ।
उपरोक्त सभी आवासों से कब्जेधारियों को बेदखल कर दिया गया , साथ ही विद्युत विच्छेद भी किया गया, कटिया भी हटाया गया ।सेक्टर-06 में कुछ दलाल , अपराधी किस्म के लोग और भू माफिया सक्रिय है ।इनके विषय में थाने में भी शिकायत किया गया है ।ये दलाल बी एस पी आवासों का ताला तोड़कर किराया पर घरों को अवैध रूप चलाते है तथा पैसा वसूल करते है ।बी एस पी अपने आवासों को किराया पर नहीं देती है।अत कोई भी व्यक्ति, छात्र बी एस पी आवास किराया पर नहीं लेवे तत्काल इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने तथा प्रवर्तन विभाग में देवे।
सभी अवैध कब्जेधारी तत्काल बी एस पी खाली कर देवे अनंत उनके ऊपर FIR दर्ज करवाया जाएगा।टाउनशिप में अधिकांश कब्जेधारी के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र भी नहीं रहता है , इनमें बहुत सारे आपराधिक प्रवृति के भी है , जो कि टाउनशिप और संयंत्र के सुरक्षा के लिए खतरनाक है ।
इन कब्जेधारियों से आवास खाली करने बोलने पर दलालों और भू माफियाओं द्वारा राजनेतिक संरक्षण भी इन कब्जेधारियों को दिलवाते है तथा कुछ राजनेता टाउनशिप और संयंत्र वासियों की चिंता ना कर इन अवैध कब्जेधारियों को छोड़ने, सड़क दुर्घटनाएं के लिए जिम्मेदार सड़क किनारे अवैध ठेले खोमचे वालो को छोड़ने हेतु विभिन्न प्रकार के दवाब साल भर बनाते रहते है ।
अवैध कब्जेधारियों, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा तथा जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा*।