IMG_20221126_192716.jpg

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक महीने पहले घर छोड़कर भागी दो बहनों की सच्चाई सुन आप भी चौंक जाएंगे। ये लड़कियां किसी प्रेमजाल में फंसकर नहीं, बल्कि अपने पिता और फूफा से अपनी आबरू बचाने के लिए भागी थीं। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि उसका सगा फूफा उनकी इज्जत लूटता था। जब उन्होंने पिता को ये सच्चाई बताई तो वो अपनी ही बेटियों को नशे की दवा देता था और रात भर उनके साथ छेड़छाड़ करता था

जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि गौतम नगर निवासी एक 49 वर्षीय शख्स ने अपनी 15 साल और 21 साल की बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट खुर्सीपार थाने में दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 25 अक्टूबर 2022 से उसकी बेटियों का कहीं पता नहीं चल रहा है।

उधर, पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों लड़कियां रायपुर में पाई गईं। वो वहां किराए का कमरा लेकर रह रही थीं और वहीं काम भी खोजा था। पुलिस ने जब दोनों लड़कियों को घर से भागने का कारण पूछा तो वो फफक फफक रोने लगीं। उन्होंने कहा कि वो अपने पिता और फूफा के अत्याचारों से तंग आकर भागी थीं। फाफा उनकी टत्त्नन लटता था तो नहीं पिता उन्हें आने

खुर्सीपार से सगे दो बहनों के गुम हो जाने की रिपोर्ट पिता द्वारा थाना खुर्सीपार में दर्ज कराया था। थाना खुर्सीपार में गुम इंसान कायम कर गुमशुदा लोगों की पतासाजी किया गया। गुम इसान दस्तयाब कर गुमशुदा से पूछताछ किया गया। पूछताछ पर गुमशुदा / पीड़िता बताई कि यह 2017 में छावनी स्कूल में पढ़ाई करती थी। उस समय यह 16 वर्ष की थी। स्कूल के पास इसके बुआ-फूफा रहते हैं। लंच टाईम में यह अपने बुआ-फूफा के घर जाकर खाना खाती थी। एक दिन 27.08.2017 के दोपहर 02-03 बजे बुआ के घर गई तो घर पर इसकी दुआ नहीं थी। फूफा पर पर अकेले होने से पीड़िता स्कूल वापस जाने की बात कही। तब आरोपी फूफा ने बैट में छोड़ देता हूं बोलते हुए पीड़िता को अपने दोनो बाहों में कसकर पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। तब पीड़िता यह बात घर में बताने की बात बोलने पर आरोपी फूफा ने पीड़िता को धमकी देते हुए बोला कि, मैं तेरे बुआ को छोड़ दूंगा और तेरी बात फोन सुनेगा कहकर पीड़िता को स्कूल छोड़ दिया। दूसरे दिन पीड़िता फिर अपने बुआ-फूफा के घर गई। आरोपी फूफा घर पर अकेला था आरोपी फूफा अकेला होने का फायदा उठाते हुए पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद आरोपी फूफा डरा-धमकाकर समय-समय पर इससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा पीड़िता द्वारा अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपने पिता को दी। तब पिता पीड़िता को ही डांट-डपट कर चुप कर दिया। पीड़िता को घर पर ही रहने बोलकर इसकी पढ़ाई छोड़वा दिया। पिता द्वारा पीड़िता को बात-बात पर डांटने व मारने लगा। पीड़िता की मां दिमागी रूप से कमजोर है। पिता द्वारा भी पीड़िता व उसकी बहन पर गंदी नीयत रखकर खाने में कुछ मिलाकर देता था एवं अपने दोनों बेटियों को रात में अपने साथ सुलाकर गंदी नीयत रखकर दोनों से छेड़छाड़ करता था। इससे तंग आकर दोनों पीड़िता रायपुर जाकर किराया के मकान लेकर रहते थे। पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना जामुक्त अपराध क्रमांक 461/2022 धारा 376, 354, 294, 506, 34 भा.व.वि. 5(च) 8 पाक्सो एक्ट कायम किया जाकर दोनों आरोपी पिता व फूफा को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।


scroll to top