भूपेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स कम करने के नाम पर जनता से भद्दा मज़ाक किया : अमित मिश्रा

IMG-20211122-WA1001.jpg

भिलाईनगर 23 नवंबर 2021:- भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश समन्वयक अमित मिश्रा ने कहा है कि पेट्रोल-डीज़ल पर वैट घटाने के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ भद्दा मज़ाक़ किया है। देश के अन्य राज्यों से भी सस्ता पेट्रोल-डीज़ल देने की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही थी किन्तु यह सारी बातें झूठ साबित हुई है। पिछले तीन साल से धोखाधड़ी करती आ रही प्रदेश सरकार ने एक बार फिर अपने राजनीतिक छल-कपट और धोखाधड़ी कर अपना वास्तविक परिचय दिया है।पेट्रोल में सिर्फ़ 75 पैसे से लेकर 1 रुपए तक की और डीज़ल में सवा रुपए से डेढ़ रुपए तक की छूट दे रही प्रदेश सरकार ने अपनी क़रतूत और धोखाधड़ी छिपाने के लिए वैट में कटौती जान-बूझकर प्रतिशत में घोषित की। अमित मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार अन्य राज्यों की सरकारों ने अपने-अपने प्रदेश के उपभोक्ताओं को 5 से 7 रुपए तक की राहत पहुँचाई, कहीं तो 10 रुपए भी, कम-से-कम प्रदेश की भूपेश सरकार इतनी राहत पहुँचाती तो जनता को इसका लाभ भी मिल पाता।अमित मिश्रा ने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जनता को राहत पहुँचाने के लिए छूट की घोषणा की, उसे लेकर मुख्यमंत्री बघेल अनर्गल प्रलाप करते रहे, परंतु आज प्रदेश की जनता को दी गई राहत के बारे में मुख्यमंत्री बघेल को क्या शर्म महसूस होगी? अगर केंद्र सरकार की 5 -10 रुपए की छूट ऊंट के मुँह में जीरा थी तो आज प्रदेश सरकार और कांग्रेस का एक भी नेता यह बता दे कि 5 -10 रुपए के मुक़ाबले 75 पैसा कितना होता है ?

अमित मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को इस क़दर कंगाल बनाकर छोड़ा है कि 75 पैसे से ज़्यादा की राहत जनता को देने की हिम्मत भी शायद इस प्रदेश सरकार में नहीं रह गई है। अपने अब तक के पूरे कार्यकाल में कांग्रेस की यह सरकार ‘झुठी सरकार’ बनकर रह गई है।


scroll to top