बाल सुरक्षा सप्ताह अभिव्यक्ति चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम का भोरमदेव क्लब कवर्धा में हुआ समापन…स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक एवं कराते का प्रदर्शन किया गया बालक बालिकाओं के अधिकारों के रक्षा हेतु हस्ताक्षर अभियान का किया गया आयोजन..

IMG-20211120-WA0288.jpg

कबीरधाम 23 नवंबर 2021:- पुलिस के द्वारा जिले के बालक/बालिकाओं पर होने वाले अपराधों में अंकुश लगाने तथा बालक/बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक करने हेतु 14 से 20 नवंबर तक कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि एवं आस्था समिति अध्यक्ष दौलतराम कश्यप, जे. के. सिंह एन.सी.सी. अधिकारी, चंद्रकांत केंद्र समन्वयक एवं टीम के द्वारा अभिव्यक्ति चाइल्डलाइन से दोस्ती बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था।जिसका भोरमदेव क्लब कवर्धा में समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्कूली छात्र/छात्राओं, एन.सी.सी. कैडेट, एस.पी.सी. कैडेट, स्काउट गाइड, एवं शिक्षक गण तथा उपस्थित शहरवासियों का उक्त कार्यक्रम में स्वागत करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई का पात्र बताएं, साथ ही जानकारी दिया गया कि 14 नवंबर से लगातार टीम द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासी आम जनों से मुलाकात कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये जिसमें 14 नवंबर को भोरमदेव क्लब में कार्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद ग्राम बेंदरची, थाना कवर्धा जाकर ग्राम वासियों एवं बच्चों से मुलाकात कर उनके अधिकारों की जानकारी दी गई, -15 नवंबर को कोदवागोडान थाना कुकदुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मिट्टी के खिलौने बांस के खिलौने एवं लकड़ी के खिलौने बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। -16 नवंबर को थाना सहसपुर लोहारा थाना परिसर में कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,।जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न आवश्यक वस्तुएं अनुपयोगी वस्तुओं से बनाया गया। – 17 नवंबर को थाना पंडरिया थाना परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एवं छात्र छात्राओं को थाना में होने वाले कार्यों की जानकारी देकर थाना भ्रमण कराया गया, साथ ही कवर्धा शहर में जन जागरूकता रैली स्कूली छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. कैडेट्स, एस.पी.सी. कैडेट, एन.एस.एस. आदि के द्वारा रैली के माध्यम से आम जनों को बच्चों के अधिकारों के विषय में आवश्यक जानकारी दी गई साथ ही बस स्टैंड एकता चौक एवं लोहारा नाका में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल भिक्षावृत्ति, कौमी एकता, नशे से बचाव, यातायात सुरक्षा संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।18 नवंबर को थाना चिल्फी/ थाना झलमला के स्कूली बच्चों को थाना भ्रमण कराया गया, साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर चिल्फी एवं झलमला थाना कैंपस में नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर बच्चों को उनके अधिकारों के विषय में जानकारी दी गई, तथा आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनने हेतु कराते के विभिन्न पैतरा को सिखाया गया। 19 नवंबर को कवर्धा एवं थाना बोड़ला में स्कूली छात्र छात्राओं को योगाभ्यास सहशिक्षा एवं स्थानीय खेलकूद आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनने हेतु कराते का अभ्यास कराया गया। 20 नवंबर को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर दहेज प्रताड़ना, मानसिक अवसाद से बचने के उपाय, शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु नाटक प्रस्तुत कर, गुड टच बैड टच के विषय में जानकारी तथा कराटे का बेहतर प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन सभी स्कूली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनके द्वारा लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपना बेहतर प्रदर्शन किया गया है।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल आशीष मिश्रा, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, आस्था समिति कबीरधाम के अध्यक्ष श्री दौलतराम कश्यप, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रमा कोष्टि, उप. निरीक्षक भुवनेश्वरी साहू, एवं समस्त महिला सेल टीम, श्रीमती लता सोनी किशोर न्याय बोर्ड कवर्धा, एच.डी. कुरेशी सहायक क्रीडा अधिकारी,चाइल्ड लाइन टीम से चंद्रकांत केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा काउन्सलर, तबस्सुम खान, महेश निर्मलकर, रामलाल पटेल, राजेश गोयल, आस्था समिति के कार्यकर्ता साथ ही जिले के समस्त विभाग खेल विभाग शिक्षा विभाग महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग एन.एस.एस. एन.सी.सी. फोर्स अकैडमी एवं अन्य विभाग से अधिकारी कर्मचारी तथा जिले के विभिन्न स्कूल के स्कूली बालक बालिकाएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।


scroll to top