धर्मांतरण के विरूद्ध जिले की आवाज अब गूंजेगी प्रदेश और देश में, सर्वसमाज और आमजन स्वस्फूर्त जुड़े अभियान से

Screenshot_20211123-233156_Gmail.jpg

भिलाई नगर 23 नवंबर 2021:- धर्मांतरण के विरूद्ध श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा चलाये जा रहे धर्म जागरण पखवाड़ा के नौवें दिन आज रिसाली एवं हाउसिंग बोर्ड में पदयात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेते हुए धर्मांतरण के विरूद्ध लोगों को जागरूक करते हुए धर्म परिवर्तन न करने की अपील की। इस दौरान रिसाली क्षेत्र में कूर्मि एवं साहू समाज के सदस्यों ने पदयात्रा में शामिल होकर इस अभियान को अपना समर्थन देते हुए धर्मांतरण के विरूद्ध इस लड़ाई में समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाया। इसी क्रम में शाम को हाउसिंग बोर्ड में आय़ोजित पदयात्रा के दौरान बच्चों ने प्रभु श्रीरामलक्ष्मण और मां सीता की वेशभूषा एवं छत्तीसगढ़ी की पारंपरिक वेशभूषा में एक दल इसमें शामिल हुआ और धर्म जागरण का संदेश दिया।पदयात्रा की शुरूआत सुबह जोरातराई संतोषी मंदिर में पूजा- अर्चना कर हुई। जिसमें स्थानीय लोगों और महिलाओं ने भगवा ध्वज थामकर आमजनों को धर्म जागरण का संदेश दिया। लोगों ने एक स्वर में धर्मांतरण का विरोध करते हुए लोगों से धर्म परिवर्तन न करने की अपील की। यह पदयात्रा उड़िया मोहल्ला, नेवई बस्ती होते हुए नेवईभाठा पहुंची। इसी तरह शाम को कुरूद बस्ती से पदयात्रा शुरू हुई जो घासीदास नगर के विभिन्न क्षेत्रों व हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लाल पानी टंकी हनुमान मंदिर पहुंची, जहां इसका समापन किया गया।समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि आदिकाल से विभिन्न भाषाओं, जातियों और मान्यताओं को मानने के बावजूद हम सब एक ही सूत्र में पिरोये हुए हैं। हम सभी हिन्दू जीवनशैली के प्रति समर्पित होकर सनातन धर्म के प्रति अपनी कड़ी आस्था रखते हैं लेकिन आज कुछ समुदाय विशेष राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक हमारी आस्था को भंग करने और लोगों को दिग्भ्रमित कर विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे हैं इसलिए आज हमें इस विषय को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज राष्ट्रविरोधी ताकतें अभाव का लाभ उठा और प्रभाव का लालच देकर वर्ग विशेष के लोगों द्वारा हिन्दू समाज के लोगों को बरगला व प्रलोभन देकर उनकी आस्था परिवर्तित कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से हमारा यह उद्देश्य है लघु भारत की एकता पूरे भारतवर्ष में संदेश दे और लोग अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक हों।

पीयूष मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सनातन धर्म के अनुयायी हैं जिसका अनुसरण हम अपने जन्म से लेकर मृत्यु तक करते हैं। हम सभी को धर्मांतरण के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है। इस धर्म जागरण पखवाड़ा के माध्यम से हम सभी को आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मेरी अपील है कि बुद्धजीवी एवं युवा इस तरह के मामलों पर विशेष नजर रखें और पीड़ित लोगों को मानसिक रूप से समझाईश एवं सहयोग दें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुद्धन ठाकुर, सेवकराम साहू, प्रवीण पाण्डेय, विष्णु पाठक, रविन्द्र भगत, रंग बहादुर, अभिषेक सिंह, दिलीप केशरवानी, राजा संधू, अभिषेक सिंह, मुकेश सिंह, निखिल ताठे, ध्रुव पाण्डेय, पवन कल्याण, कमल रणदिवे, राजेश प्रधान, रविंद्र चौहान आदि उपस्थित थे।

कुरूद- हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में जमकर लोगों ने किया स्वागत

शाम को कुरूद- हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के लोगों ने पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया। भारी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकलते हुए धर्म जागरण के इस पुनीत अभियान में सहभागी बने और जय श्रीराम के नारे लगाये। लोगों ने स्वस्फूर्त होकर इस अभियान का समर्थन करते हुए एक स्वर में लोगों से धर्म परिवर्तन न करने की अपील की।

खुर्सीपार एवं केम्प प्रखण्ड में होगी पदयात्रा

धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत बुधवार को पावर हाउस बस स्टैण्ड से पदयात्रा की शुरूआत प्रातः 6 बजे की जाएगी जो राज राजेश्वरी मंदिर, हनुमान मंदिर, वार्ड 37 एवं वार्ड 36 के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। इसी क्रम में शाम को पदयात्रा गणेश मंदिर मछली मार्केट केम्प 2 से प्रारम्भ होकर कर, सर्कुलर मार्केट केम्प 2, हनुमान मंदिर सोनकर पारा, मिलन चौक, जनता स्कूल के पास से होते हुए राधा कृष्णा मंदिर गणेश चौक, संतोषी पारा से होकर हनुमान मंदिर शर्मा कालोनी पहुंचेगी, जहां इसका समापन किया जायेगा


scroll to top