दुर्ग जिले के चार निकायों में स्थानीय सरकार बनाने 20 दिसंबर को मतदान, 23 को होगी मतगणना, भिलाई, रिसाली, चरोदा व जामुल की फिजा में भारी गरमाहट, समय कम होने से पार्टी संगठन और प्रत्याशियों में हड़बड़ाहट

24bh-10.jpg


भिलाईनगर। जिले के तीन नगर निगम और एक नगर पालिका में चुनाव की रणभेरी बज गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा आज दोपहर चुनाव प्रक्रिया को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही भिलाई सहित नवगठित रिसाली और भिलाई-चरोदा नगर निगम व जामुल नगर पालिका में नई परिषद चुनने 20 दिसम्बर को मतदान होगा। इस घोषणा के साथ ही भिलाई-दुर्ग की राजनीतिक फिजा में गरमाहट भर गई है।


आखिरकार नगर निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा और नगर पालिका परिषद जामुल के चुनाव को लेकर आज तस्वीर साफ हो गई है। 20 दिसम्बर को प्रदेश के अन्य निकायों के साथ दुर्ग जिले के इन चारों निकायों में नई परिषद का चुनाव करने मतदान का ऐलान किया गया है। महज दो दिन बाद 27 नवंबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए नामांकन जमा की अंतिम तारीख 3 दिसंबर रखी गई है। 6 दिसंबर को नाम वापसी की समयावधि खत्म होने के तत्काल बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया जाएगा। 20 दिसंबर को डाले गए मतों की गणना 23 दिसंबर को होने के साथ सभी निकायों में भावी परिषद तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी।


निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार इस चुनाव में मत पत्र पर मुहर लगाकर मतदान किया जाएगा। मत पत्र में नोटा का भी विकल्प रहेगा। पिछले बार महापौर और पार्षद के लिए अलग-अलग मतदान हुआ था। लेकिन इस बार सिर्फ पार्षद के लिए मतदान होगा। चुने गए पार्षद अपने बहुमत के आधार पर भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा निगम महापौर तथा जामुल पालिका के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। भिलाई में महापौर का पद अनारक्षित, रिसाली में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, चरोदा में अनुसूचित जाति व जामुल अध्यक्ष पद अनारक्षित रखा गया है। भिलाई में 70, चरोदा एवं रिसाली में 40-40 तथा जामुल में 24 पार्षदों का होगा चुनाव। लिहाजा इस बार के चुनाव में वार्डों के प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त घमासान मचने की संभावना से राजनीतिक पंडित इंकार नहीं कर रहे हैं।


गौरतलब रहे कि, भिलाई नगर निगम और जामुल नगर पालिका के पूर्व में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल साल भर पहले खत्म हो चुका है। वहीं रिसाली निगम का अस्तित्व भिलाई नगर निगम को विभाजित कर लाया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते पूरी तैयारी के बावजूद भिलाई, रिसाली और जामुल में समय पर चुनाव नहीं कराया जा सका। इस बीच भिलाई-चरोदा निगम के मौजूदा परिषद का कार्यकाल भी आने वाले जनवरी माह में खत्म हो जाएगा। इसे देखते हुए लग रहा था कि भिलाई-चरोदा निगम के कार्यकाल खत्म होने से पहले ही भिलाई, रिसाली और जामुल का चुनाव एक साथ करा दिया जाएगा। आज चुनाव आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर संभावनाओं को सही साबित कर दिया।


आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू
जिले के चार निकायों में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही इन सभी निकायों में विकास के नए कार्यों पर ब्रेक लग गया है। जिन विकास कार्यों को लेकर कार्यादेश जारी हो चुका है। संबंधित ठेकेदार उस काम को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आम जनता को प्रत्यक्ष तौर पर योजना विशेष के दिए जाने वाले लाभ पर भी आचार संहिता प्रभावी रहते तक रोक लगी रहेगी। इसमें राशनकार्ड, भवन अनुज्ञा, भवन पूर्णता प्रमाण पत्र, पेंशन योजना का लाभ आदि शामिल है। निकाय क्षेत्र में राज्य अथवा केन्द्र सरकार की योजना से संबंधित होर्डिंग तथा जनप्रतिनिधियों के तस्वीर वाले बैनर पोस्टर को निकलने की कार्यवाही शुरू कर दिया गया है। अब अनुमति लेकर ही राजनीतिक बैनर पोस्टर व होर्डिंग लगाया जा सकता है।


scroll to top