आरोपियों द्वारा सुने मकानो को बनाया गया था निशाना
इंदौरा से कार से आकर दिया गया था घटना को अंजाम
पुलिस को गुमराह करने घटना में चोरी की मोटर सायकल का किया गया उपयोग
चार आरोपियों से चार लाख तीस हजार रूपये नगद, लगभग 18 तोला सोना, डेढ़ किलो के लगभग चाँदी सहित घटना में प्रयुक्त वाहन क्रेटा बरामद
राजनांदगाँव। 14 और 15 नवंबर की दरम्यानी रात राजनांदगाँव मे कौरीनभाठा और ओसवाल लाईन में बड़ी चोरियाँ हुई। प्रार्थी पुखराज कोचर पिता स्व. रूपचंदानी उम्र 55 साल, पता सनसिटी राजनादगाँव की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजनादगाँव में अपराध क्रं 761/2021 धारा 457, 380 भादवि और प्रार्थी कामदेव वर्मा की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 511/2021 धारा 457, 380 भादवि कायम किया गया। प्रार्थियों ने बताया कि, उनके मकान सुने थे किसी निजी कार्य से प्रार्थीगण सहपरिवार बाहर गये हुए थें। सुने पन का फायदा उठाकर चोरो ने घटना को अंजाम दिया ।
चोरी की घटना के बाद आरोपी फरार हो गये थे। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनादगाँव डी.श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय राजनादगांव के नेतृत्व मे थाना बंसतपुर थाना कोतवाली चौकी चिखली एंव सायबर सेल की टीम बनाकर लगातार आठ दिन और आठ रात आरेपीयो का पीछा करती रही। टीम ने सैकड़ों लोगों से पुछताछ की और लगभग 650 सीसीटीवी कैमरो का फुटेज चेक किया। आरोपीगणों द्वारा घटना के समय आने जाने के लिये जिन जिन रास्तो का इस्तेमाल किया था पुलिस सुरागरसी करते उसी रास्ते पर बढऩे लगी। चोरों ने घटना करने से पहले पेन्ड्री थाना लालबाग से एक मोटर सायकल चोरी की जिसे पुलिस को गुमराह करने सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए चोरी मे इस्तेमाल किया और पेन्ड्री इलाके मे ही घटना के बाद मोटर सायकल छोडकर अपनी कार क्रेटा से भाग गये।
मोटरसायकल क्रमांक सीजी 08 एएफ 7564 की चोरी होने की रिपोर्ट प्रार्थी नारायण दास साहू आत्मज मनसुख दास साहू निवासी कांशी नगर फेस 02 पेंड्री राजनांदगांव द्वारा थाना लालबाग में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 487/2021 धारा 379 भादवि का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस के लगातार सुरागरसी और तकनीकी सहायता से चोरी के इस्तेमाल किये हुए रास्ते मे आगे बढऩे से चोरो का इंदौर मे छुपा होना मालुम चलने पर राजनादगांव पुलिस टीम द्वारा इंदौर मे मुकाम कर घेरा बंदी की गई एंव मुखबिर लगाये गये तब सूचना मिली कि कुछ सदिग्ध व्यक्ति चोरी कर सोना और चांदी बेचने की फिराक में है लेकिन ग्राहक नही मिल पा रहा है। सोना चांदी खपाने की जिद्दोजहद में यंहा वहां भटक रहे है।
तकनीकी सेल से जानकारी प्राप्त हुई कि उपरोक्त सदिग्ध व्यक्ति रायपुर की ओर जा रहे है । पुलिस द्वारा उनका लगातार पीछा किया गया और अंजोरा के पहले घेराबंदी कर पकडे गये और पूछने पर पकडे गये आरोपी का नाम कुन्दन सिंग पिता बचपन सिंग उम्र 20 साल साकिन इंदौर आकाश नगर, अनिल सिंग पिता सुजान सिंग उम्र 31 साल साकिन आकाश नगर इंदौर, समीर सिंग पिता सोनार सिंग उम्र 19 साल साकिन उमरटी जिला बडवानी, राणा सिंग पिता हाकिम सिंंग उम्र 27 साल साकिन प्रताप मोहल्ला बागली जिला देवा बतायें । चारों आरोपियों को पुलिस ने कब्जे मे लेकर राजनांदगाँव आये।
पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपराध करना कबुल किया और अपने पास रखे चोरी किया मशरूका को चारो आरोपियों द्वारा 04 लाख तीस हजार रूपये, 18 तोला सोना लगभग, लगभग डेढ किलो चांदी, बरामद करवाया जिसे पुलिस ने विधिवत जप्त किया । इस प्रकार पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल की गई कार क्रेटा एमपी 35 सीए 3007 कीमती 900000/-, रू. 403000/- रू0 नगद 18 तोला सोना लगभग कुल कीमती 09 लाख रूपये , लगभग डेढ किलो चांदी कीमती 1 लाख रूपये, घटना में उपयोग किये मोटर सायकल कीमती 50 हजार रूपये, कुल जुमला 23 लाख 50 हजार रूपये को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर चोरीयां का खुलासा करने में सफलता हासिल की। उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल, थाना कोतवाली, थाना बंसतपुर, चौकी सुरगी टीम की भूमिका सराहनीय रही।