फायनेन्स ऑफिस में काम करने वाली विवाहिता के साथ सहकर्मी, शादी का प्रलोभन देकर युवति के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अपराध दर्ज, आरोपी फरार

18306.jpg


भिलाईनगर। इस्पात नगरी के दो अलग-अलग थानों में आज महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एक मामले में फायनेन्स कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी ने अपनी सहकर्मी विवाहित महिला के साथ होटल में जहाँ शरीरिक संबंध बनाया है वहीं अन्य मामले में शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किये जाने का प्रकरण सामने आया है। दोनों ही प्रकरण में पुलिस ने भादवि की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। एक प्रकरण में जहाँ कौशल भारती मुजरिम है वहीं दूसरे अन्य मामले में गौतम नगर के असफाक को मुजरिम बनाया गया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग की रहने वाली विवाहिता महिला भिलाई में एक फायनेन्स कम्पनी में कार्यरत थी। कम्पनी में कार्यरत गुरूनानक नगर सड़क 5 निवासी 29 वर्षीय कौशल भारती का महिला के साथ नजदीकियाँ बढ़ती गई और 27 अक्टूबर को एक क्लाईन्ट का फायनेन्स करने के नाम पर महिला को घर से बुलाकर आरोपी ने आकाश गंगा सुपेला के एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। महिला काफी डरी सहमी हुई थी। आरोपी ने किसी को भी बताने से मना किया था। थक हार कर महिला ने अपनी आप बीती पति को बताई। सुपेला थाना पहुँचकर महिला ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज करवाया।

वहीं एक अन्य मामले में खुर्सीपार थाना अंतर्गत गौतम नगर का रहने वाला अशफाक ने 5 साल पहले एक नाबालिक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया उसके साथ शादी करने की बात कही। युवति उसके झांसे में आ गई। आरोपी लड़की को अपने घर भी ले गया जहाँ कई दफा शारीरिक संबंध बनाया। लड़की के बालिक होने पर वह शादी की बात से मुकरने लगा। थक हार कर पीडि़त युवति ने छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी । पुलिस ने अशफाक के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।


scroll to top