बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान और 21वीं सदी के कौशलों पर दो दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

PRAS.jpeg


भिलाईनगर। भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज़ाद उच्चतर माध्यमिक शाला मरोदा, शांति कान्वेंट स्कूल मरोदा, बीएसपी भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 और खुर्सीपार के स्कूलों के 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान और 21वीं सदी के कौशलों पर दो दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर्स, सुनील मिश्रा एससीईआरटी, रायपुर, संजय गुलाटी शिक्षा सलाहकार और सुरेंद्र पांडे जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग थे। तीनों ट्रेनर्स ने बीईसीटी की इस पहल को ज्ञानवर्धक और उपयोगी बनाया और शिक्षकों को स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर प्रशिक्षण दियाए यह दो दिवसीय प्रशिक्षण बहुत ही सार्थक रहा।


पहले दिन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 व बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के अंतर्गत निपुण भारत के विभिन्न प्रावधानों से परिचित कराया गया। इनमें बुनियादी साक्षरता के कौशल जैसे मौखिक भाषा विकास, प्रिंट चेतना, पठन, लेखन का प्रारंभिक परिचय दिया गया। साथ ही बुनियादी संख्या ज्ञान के कौशल जैसे संख्या पूर्व अवधारणाएँ, संख्याएँ और संक्रियाएँ, पैटर्न, मापन, गणितीय संप्रेषण इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गई। सत्र के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि इन कौशलों में निपुणता और समय पर इनका अर्जन क्योंआवश्यक है। इसके साथ ही प्रतिभागियों का सीखने के प्रतिफल और उनसे संबंधित कक्षा-कक्ष की प्रक्रियाओं से भी परिचय कराया गया। प्रतिभागियों ने भी उत्साह से चर्चा में हिस्स लिया और अपने.अपने अनुभव साझा किए।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों के साथ 21 वीं सदी के कौशलों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इन कौशलों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक तैयारी और तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कुछ रणनीतियों का प्रदर्शन भी प्रतिभागियों की मदद से किया गया। प्रतिभागियों ने इन तरीकों का उपयोग अपनी कक्षा के बच्चों के साथ करने की बात कही।


कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सौरभ सिन्हा जीएम.एचआरडी, ए.के.वर्मा बीएसपी शिक्षा अधिकारी और एसएसएस 10 के प्रिंसिपल और विल्सनमैमेन बीईसीटी एडवाइजरी थे । शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन वक्ता और प्रतिभागियों द्वारा गहन संवादात्मक चर्चा-आधारित प्रश्न उत्तर सत्र और सभी मास्टर ट्रेनर को अतिथियों के द्वारा सम्मानित करने के साथ किया। कार्यक्रम को सभी प्रतिभागियों से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली ।


सौरभ सिन्हा ने कहा कि इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों का उपयोग और कार्यान्वयन अपनी कक्षाओं में करने के लिए प्रेरित किया। ए.के. वर्मा ने इस दो दिवसीय कार्यशाला के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दिया। बीईसीटी की ट्रस्टी, श्रीमती रजनी कथूरिया ने कहा कि हम भविष्य में ऐसे कई प्रशिक्षण की मेजबानी करेंगे । इस कार्यक्रम का संचालन बीईसीटी के चीफ प्रोग्राम ऑफिसर ई.पीरितेश के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीईसीटी के वॉलिंटियर्स अदिति डोनोडे, अनुरागपटेल और परिधि यादव भी उपस्थित थे।


scroll to top