भिलाईनगर। धर्मांतरण के विरूद्ध श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा चलाए जा रहे धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत आज सुपेला प्रखण्ड में पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवा ध्वज और जय श्रीराम के नारों के साथ क्षेत्र में अलग ही माहौल देखने को मिला। हिन्दू धर्म में अपनी अटूट आस्था रखने वाले सैकड़ों की संख्या में लोग आज इस पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य इसमें शामिल हुए और इस अभियान की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए सभी को इसमें शामिल होने की अपील की।
पदयात्रा की शुरूआत दुर्गा मंदिर आर्य नगर कोहका में पूजा- अर्चना कर की गई। जो चांदनी चौक हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर मुरूम खदान, हनुमान मंदिर लक्ष्मी नगर होते हुए रावणभाठा पहुंची। पदयात्रा का समापन शिव मंदिर कांट्रैक्टर कालोनी में किया गया। इस दौरान सभा का संबोधित करते हुए समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने इस धर्म जागरण पखवाड़ा में सहभागिता देने वाले सभी सामाजिक संगठनों एवं आमजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है जिसके लिए हम सभी एकजुट खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि देश और धर्म के प्रति हमारी श्रद्धा और एकता ही संगठित समाज और राष्ट्र की असली ताकत है। इस धर्म जागरण पखवाड़ा के माध्यम से हमें पूरे भारत को एकजुटता का संदेश देना है। सभा को प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू, पियूष मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती मंजू दुबे, प्रवीण पाण्डेय, विनोद सिंह, श्रीमती रीना नैय्यर, दीनानाथ नैय्यर, मदन सेन, भोजराज सिन्हा, श्रीनिवास, सागर शुक्ला, गजेंद्र यादव, शंकर केडिया, रोहित तिवारी, ध्रुव पाण्डेय, गुलाब सिंह, दिलीप केशरवानी, अशोक यादव, पलाश, जीत शर्मा, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
सेक्टर -3 में सभा का आयोजन, होगा पदयात्रा का समापन
धर्म जागरण पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को प्रात: 6 बजे जामुल प्रखण्ड में लेबर केम्प हनुमान मंदिर से किया जाएगा। जो हनुमान मंदिर से संगम चौक होते हुए दुर्गा चौक, शिवाजी चौक, राम मंदिर, नगर पालिका, रावणभाठा, विश्वकर्मा चौक होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंचेगी। इसी क्रम में दोपहर 3 बजे सेक्टर -3 शिव मंदिर में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव रवि भगत शामिल होंगे। इस दौरान सेक्टर – 3, सेक्टर -4 के मार्ग होते हुए सेक्टर -5 मार्केट डोमशेड में इसका समापन किया जाएगा।