कोरबा। पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने आज 7 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक और 8 सहायक उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। इस तबादले आदेश से थाना करतला, पाली, बांकीमोंगरा, कोतवाली, दर्री, दिपिका के साथ साथ चौकी मोरगा, चौकी रजगमार, चौकी सीएसबी प्रभावित हुआ है। पुलिस कप्तान द्वारा जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक विवेक शर्मा थाना प्रभारी पाली होंगे, निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र रामपुर, पौरूष कुर्रे थाना प्रभारी दर्री, श्याम सिदार प्रभारी जिला विशेष शाखा, सनद कुमार सोनवानी थाना प्रभारी बांकीमोगरा, रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, सनत कुमार सोनवानी थाना प्रभारी बांकीमोगरा पदस्थ किये गये हैं।
सूची जारी…
पुलिस कप्तान ने 7 इंस्पेक्टर, 7 सब इंस्पेक्टर सहित 22 लोगों का किया तबादला
